जमशेदपुर : जुगसलाई नगरपालिका के वार्ड नंबर 10 (रथ गली) में रैयती जमीन बताकर सरकारी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण करा लिया गया है. गोपनीय शिकायत पर प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी मिलने पर नगरपालिका प्रशासन ने कार्य पर तत्काल रोक लगा दी है.
Advertisement
जुगसलाई : सरकारी जमीन पर बनाया पीएम आवास!
जमशेदपुर : जुगसलाई नगरपालिका के वार्ड नंबर 10 (रथ गली) में रैयती जमीन बताकर सरकारी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण करा लिया गया है. गोपनीय शिकायत पर प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी मिलने पर नगरपालिका प्रशासन ने कार्य पर तत्काल रोक लगा दी है. जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने आवेदक को नोटिस जारी […]
जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने आवेदक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. नगरपालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर अब तक कराये गये कार्य में लगी राशि ब्याज समेत वसूली जायेगी.
बताया जा रहा है कि पीएम आवास का जहां निर्माण किया गया है, वह सरकारी भूमि है, जबकि बगल में रैयती जमीन भी है. रैयती जमीन दिखाकर पेपर तैयार किये गये इससे नगरपालिका अौर बैंक को शक नहीं हुआ.
बाद में किसी ने रैयती की जगह सरकारी भूमि में आवास निर्माण कराने की शिकायत दर्ज करायी.
छत तक हो गयी है ढलाई. लाभुक बी शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में पीएम आवास के चतुर्थ घटक (अॉफेडेबुल हाउस कंस्ट्रक्शन) के तहत अपनी जमीन पर 2.25 लाख रुपये ऋण लेकर 1 बीएचके आवास का निर्माण शुरू कराया और अब प्रोजेक्ट में छत की ढलाई पूरी हो चुकी है.
लाभुक अब तक तीन किस्त (45 हजार रुपये की दो किस्त अौर 67,500 रुपये के एक किस्त की राशि) ले चुका है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
जुगसलाई वार्ड नंबर 10 में सरकारी जमीन पर आवास निर्माण की शिकायत मिलने पर कार्य रोका गया है. जांच के बाद ही कार्रवाई की दिशा तय हो सकेगी.
रजनीश लाल, सिटी मैनेजर, जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement