23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस स्टैंड में पार्किंग के नाम पर वसूली

जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड में दो पहिया वाहन चालकों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. वहीं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र एवं बस स्टैंड में तैनात स्थानीय पुलिस जानकारी होते हुए भी आंखें मूंद रखी है. जानकारी मिली है कि बस स्टैंड में दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित न होने […]

जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड में दो पहिया वाहन चालकों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. वहीं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र एवं बस स्टैंड में तैनात स्थानीय पुलिस जानकारी होते हुए भी आंखें मूंद रखी है. जानकारी मिली है कि बस स्टैंड में दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित न होने के कारण वाहन चालक स्टैंड परिसर में अपने वाहनों को लगाकर रिश्तेदारों को बस में बैठाने या स्वयं टिकट लेने के लिए जाते हैं. जब लौटते हैं, तो उससे पैसे की वसूली की जाती है.

जेएनएसी के रसीद के नाम पर हो रही वसूली. मानगो सरकारी बस स्टैंड स्टैंड परिसर में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के रसीद के नाम अवैध वसूली की जा रही है. वाहन चालकों को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नाम पर पार्किंग रसीद दिया जा रहा है. पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वालों ने सरकारी बस स्टैंड के एक क्षेत्र में बांस, बल्ली, रस्सी लगा पार्किंग क्षेत्र घोषित कर रखा है.
प्रतिदिन होती है दो सौ से ज्यादा वाहनों की पार्किंग. मानगो सरकारी बस स्टैंड में प्रतिदिन तीन सौ से ज्यादा दो पहिया वाहन चालकों से पार्किंग के नाम पर वसूली की जा रही है. प्रभात खबर की पड़ताल में पता चला कि दो पहिया वाहन चालकों से पार्किंग के नाम पर प्रति वाहन पांच रुपये वसूले जाते है, जबकि पार्किंग फ्री है.
दो पहिया के लिए बस स्टैंड में कोई टेंडर नहीं हुआ
मानगो बस स्टैंड में दो पहिया वाहनों से पार्किंग वसूली के लिए जेएनएसी की ओर कोई टेंडर नहीं हुआ है. केवल स्टैंड में आने वाली बसों की पार्किंग के लिए टेंडर हुआ है. वहीं दो पहिया वाहन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है.
वसूली की जानकारी नहीं है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
संजय कुमार, विशेष पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें