Advertisement
सड़क किनारे खड़े ट्रक से बचने में पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बाइसिक्स कर्मी को रौंदा, हंगामा
वाहनों के सड़क पर खड़े होने को लेकर बस्तीवासियों ने जताया विरोध, पुलिस से नोक-झाेंक जमशेदपुर : गोलमुरी थानांतर्गत केबुल टाउन के समीप ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार टाटा मोटर्स के बाइसिक्स कर्मी दक्षराज (48) की मौत हो गयी. वह टुइलाडुंगरी बी ब्लॅाक के निवासी थे. दक्षराज बस एजेंट का भी काम करते […]
वाहनों के सड़क पर खड़े होने को लेकर बस्तीवासियों ने जताया विरोध, पुलिस से नोक-झाेंक
जमशेदपुर : गोलमुरी थानांतर्गत केबुल टाउन के समीप ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार टाटा मोटर्स के बाइसिक्स कर्मी दक्षराज (48) की मौत हो गयी. वह टुइलाडुंगरी बी ब्लॅाक के निवासी थे. दक्षराज बस एजेंट का भी काम करते थे.
घटना रविवार शाम चार बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को करीब आधा घंटे तक जाम रखा. पुलिस से बकझक के बाद युवकों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़ का प्रयास किया और पत्थर भी फेंके. पुलिस ने आक्रोशित युवकों को खदेड़ा. बाद में गोलमुरी पुलिस ने क्यूआरटी के साथ पहुंचकर जाम खत्म कराया. बस्तीवासियों ने सड़क किनारे वाहन खड़े करने को लेकर नाराजगी जतायी.
दक्षराज अपनी बाइक से स्टेशन से घर जा रहे थे. केबुल टाउन के पास सड़क किनारे कतार में खड़े ट्रक-ट्रेलर को पार करते हुए जा रहे थे. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को आेवरटेक किया. इस दौरान ट्रेलर का पिछला हिस्सा बाइक से टकराया और बाइक असंतुलित होते ही दक्षराज ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गये. दक्ष के सिर को कुचलने के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. कुछ लोगों ने ट्रेलर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे.
राजनगर का था मृतक : दक्षराज के छोटे भाई सत्याराज प्रधान ने बताया कि वह राजनगर के रहने वाले थे. वर्तमान में परिवार के साथ टुइलाडुंगरी में रहते थे. उनको दो बेटी और एक बेटा है. बेटा सागर सात साल का है. जबकि बड़ी बेटी अलीशा एबीएम कॉलेज में इंटर की छात्रा है. दक्ष के पिता भी टाटा मोटर्स के कर्मचारी थे. उनके रिटायर करने पर उनकी जगह दक्ष नौकरी कर रहा था. कुछ दिन में वह टाटा मोटर्स में स्थायी होने वाला था.
टाटा मोटर्स के वर्ल्ड ट्रक में थे दक्ष : दक्षराज टाटा मोटर्स के वर्ल्ड ट्रक में कार्यरत थे. उनके पिता इंद्र प्रधान टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री से वर्ष 2004 में सेवानिवृत्त हुए थे. दक्ष 2007 में कंपनी में टीएमएसटी (टाटा मोटर्स स्किल्ड ट्रेनिज) में बहाल हुए. प्रशिक्षण पूरा के बाद दक्ष 2009 में बाइसिक्स हुए.
छोटा पुत्र बोल पाने में अक्षम : दक्ष के तीन बच्चे हैं. सबसे छोटा बेटा सागर (8) बोलने में अक्षम है. बड़ी लड़की अलीशा इंटर का परीक्षा दे रही है. जबकि दूसरी बेटी मुस्कान नौवीं में पढ़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement