जमशेदपुर: शुक्रवार को साढ़े नौ बजे पेशी के लिए भुइयांडीह कोर्ट में लाया गया कैदी चानु चौरसिया ने पुलिस को चकमा देकर (हाथ से हथकड़ी निकाल कर) भागने की कोशिश की, लेकिन हवलदार झारखंड रविदास ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.
बाद में उसे कड़ी सुरक्षा में घाघीडीह जेल भेजवाया गया. इस संबंध में हवलदार (झारखंड रविदास) के बयान पर सीतारामडेरा थाना में चानु चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की भीड़ लग गयी थी.
भाई की हत्या की कोशिश के आरोप में जेल में है बंद
कीताडीह निवासी चानु चौरसिया को परसुडीह पुलिस ने विगत माह भाई की हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उक्त मामले में न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार की अदालत में पेशी के लिए शुक्रवार को उसे लाया गया था. हवलदार झारखंड रविदास उसे पेशी के लिए लाये थे. पेशी के बाद लौटते समय हाथ से हथकड़ी निकाल कर वह कोर्ट के मुख्य गेट (जीआर कार्यालय के पास) से फरार हो गया. मथुरा चाय दुकान से सामने से होते हुए पीछे की गली (बार के पीछे वाली गली) होते हुए वह कोर्ट के गेट से बाहर भागने लगा. इस बीच पीछा कर रहे हवलदार ने उसे पकड़ लिया. सूचना पाकर सीतारामडेरा पुलिस भी पहुंच गयी थी.