जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत एनएच-33 स्थित चंद्रावती नगर के व्यापारी अमरनाथ वाजपेयी उर्फ बब्लू (45) ने शनिवार की रात आठ बजे अपने बेडरुम में लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार ली. उनके चेहरा का आधा भाग उड़ गया. जब परिवार के लोग कमरे में गये, तो वहां खून फैला था और शव बेड पर पड़ा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी पहुंचे राइफल को जब्त कर लिया. शव को टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है.
Advertisement
पत्नी के देर से दरवाजा खोलने से नाराज पति ने खत्म की जिंदगी, जानें पूरा मामला
जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत एनएच-33 स्थित चंद्रावती नगर के व्यापारी अमरनाथ वाजपेयी उर्फ बब्लू (45) ने शनिवार की रात आठ बजे अपने बेडरुम में लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार ली. उनके चेहरा का आधा भाग उड़ गया. जब परिवार के लोग कमरे में गये, तो वहां खून फैला था और शव बेड पर […]
घटना के संबंध में बब्लू के चचेरे भाई संदीप ने बताया कि वह हिंदू नववर्ष की रैली देखने डिमना रोड वाले आवास पर गये थे. रैली समाप्त होने के बाद वह गाड़ी से घर अाये. कॉल बेल बजाया. लेकिन व्यस्त होने के कारण उनकी पत्नी सुधा ने दरवाजा खोलने में देर कर दी. सुधा ने जब दरवाजा खोला, तो वह काफी गुस्से में थे. उन्होंने पास में रखे लोहे की पाइप से पत्नी को तीन-चार बार मारा. उनकी मां ने विरोध किया और बब्लू को डांटा भी. गुस्से में ही वह कमरा में गये और खुद को गर्दन के पास गोली मार ली. उनकी वहीं मौत हो गयी.
सूचना मिलने के बाद डीएसपी कैलाश करमाली, भाजपा नेता विकास सिंह, विजय ओझा,संतोष भगत मौके पर पहुंचे. अमरनाथ उर्फ बबलू एक्साइड बैटरी का डीलरशिप था, उनका ट्रांसपोर्ट का काम भी था. उनका रुपया शेयर बाजार में भी डूब गया था. जिससे वह काफी परेशान भी रहते थे.
तीन दिन पूर्व डिस्चार्ज होकर आये थे घर
बब्लू की तबीयत खराब होने के कारण गत तीन मार्च को उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था. थोड़ी सी तबियत ठीक होने के बाद वह जबरन अस्पताल से छुट्टी लेकर आ गये थे. घर की महिलाओं ने बताया कि उन्हें गुस्सा काफी ज्यादा आता था. परिवार के लोगों ने बताया कि सार्टिफिकेट के अनुसार आज उनका जन्मदिन भी था. बब्लू के एक बेटा सानू और एक बेटी आद्या है. सानू अपने पिता के साथ ही व्यवसाय देखता है. वहीं आद्या मोती लाल पब्लिक स्कूल की छात्रा है और दसवीं की परीक्षा दे रही है. पूजा पाठ में काफी आस्था था : परिजनों ने बताया कि बब्लू ने करीब छह वर्ष पूर्व डिमना रोड स्थित आवास को छोड़ कर चंद्रावती नगर में नया घर बनाया था. वे पूजा-पाठ में काफी विश्वास रखते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement