एसडीआे की रिपाेर्ट में खुलासा : नहीं हुआ संविधान का पालन
Advertisement
सीजीपीसी का चुनाव रद्द, नये सिरे से शुरू होगी प्रक्रिया
एसडीआे की रिपाेर्ट में खुलासा : नहीं हुआ संविधान का पालन जमशेदपुर : एसडीअो माधवी मिश्रा की जांच रिपोर्ट-अनुशंसा के आधार पर उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार देर शाम सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के चुनाव को रद्द कर दिया है. उपायुक्त ने नये सिरे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. […]
जमशेदपुर : एसडीअो माधवी मिश्रा की जांच रिपोर्ट-अनुशंसा के आधार पर उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार देर शाम सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के चुनाव को रद्द कर दिया है. उपायुक्त ने नये सिरे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने आदेश दिया है कि चुनाव होने तक पुरानी कार्यकारिणी कमेटी काम करती रहेगी.
सीजीपीसी के हुए चुनाव को लेकर काफी हो-हंगामा होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मामले की जांच कराने अौर संवैधानिक तरीके से चुनाव कराने का निर्देश दिया था, जिसके आधार पर उपायुक्त ने एसडीओ माधवी मिश्रा के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. एसडीअो ने शुक्रवार काे दिन में उपायुक्त को जांच रिपोर्ट सौंप दी.
गुरमुख सिंह मुखे आैर हरविंदर सिंह समर्थकाें ने मनाया जश्न
चुनाव होने तक वर्तमान कार्यकारिणी कमेटी करती रहेगी काम
चुनाव कराने के संबंध में आदेश बाद में निर्गत होगा
एसडीअो की अनुशंसा के आलोक में उपायुक्त अमित कुमार ने सीजीपीसी के चुनाव को रद्द कर दिया है, हालांकि चुनाव कराने के संबंध में (चुनाव किसकी देखरेख में होगा) अभी आदेश जारी नहीं किया गया है. आदेश में चुनाव होने तक पुरानी कार्यकारिणी कमेटी को काम करते रहने को कहा गया है. देखें पेज-2 भी.
एसडीअो की जांच रिपोर्ट के आधार पर सीजीपीसी चुनाव को रद्द कर नये सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि चुनाव नियम संगत तरीके से नहीं कराया गया अौर संविधान का पालन नहीं किया गया. चुनाव होने तक पुरानी कार्यकारिणी कमेटी काम करती रहेगी.
अमित कुमार, उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement