उद्योग निदेशक ने उपायुक्त के साथ की बैठक
Advertisement
पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां जिले में होगा निवेश
उद्योग निदेशक ने उपायुक्त के साथ की बैठक फोर्थ मोमेंटम झारखंड 27 अप्रैल को देवघर में जमशेदपुर : मोमेंटम झारखंड का फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 27 अप्रैल को देवघर में होगा. इसकी तैयारी के लिए उद्योग निदेशक के रवि कुमार शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त सह जियाडा के एमडी अमित कुमार के साथ बैठक […]
फोर्थ मोमेंटम झारखंड 27 अप्रैल को देवघर में
जमशेदपुर : मोमेंटम झारखंड का फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 27 अप्रैल को देवघर में होगा. इसकी तैयारी के लिए उद्योग निदेशक के रवि कुमार शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त सह जियाडा के एमडी अमित कुमार के साथ बैठक कर होने वाले निवेश पर चर्चा की. उपायुक्त ने बताया कि आदित्यपुर क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश का प्रस्ताव है. साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले में एचसीएल का राखा प्लांट की स्थापना, जमीन आवंटन, फ्री ट्रेड प्रोजेक्ट के वेयर हाउस की स्थापना के लिए लगभग सौ एकड़ जमीन आवंटन, छोटी कंपनियों को जमीन आवंटन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई तथा उससे संंबंधित प्रगति की जानकारी ली गयी.
इसके अलावा सरायकेला के उपायुक्त से भी कुछ जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. आदित्यपुर-सरायकेला मार्ग में जमीन चिह्नित की गयी है जिसे जियाडा को हस्तांतरित करने के संबंध में पूर्व में पत्र लिखा गया था अौर उस पर भी चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement