जमशेदपुर : बार एसोसिएशन के बीमार और बुजुर्ग अधिवक्ताओं ने भी स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुछ अधिवक्ताओं को परिजन व्हील चेयर पर लेकर कोर्ट परिसर आये. वोट देने के लिए कतार में खड़े होने को लेकर शुरू में विवाद हुआ. इसे लेकर हल्की धक्का-मुक्की भी हुई. उसके बाद पूरी प्रक्रिया शांति पूर्वक सम्पन्न हुई.
मतदान में शुरू से लेकर अंत तक अधिवक्ताओं में उत्साह देखा गया. अधिवक्ताओं ने घंटों कतार में खड़े रहकर वोट डाला. एक बार में सात लोगों को वोट देने के लिए कमरे में प्रवेश कराया जा रहा था. अधिवक्ताओं के लिए बार एसोसिएशन की ओर से नाश्ता का इंतजाम था. माइक से लगातार सूचना दी जा रही थी. सुबह से दोपहर भोजनावकाश तक 50 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने वोट डाल दिया था.