Advertisement
झारखंड : भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ मारपीट मामले में फरार विधायक साधुचरण हिरासत में
जमशेदपुर : भू-अर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार के साथ मारपीट करने के मामले में फरार ईंचागढ़ के भाजपा विधायक साधुचरण महतो को पुलिस ने बुधवार दोपहर टीएमएच हॉस्पीटल में हिरासत में ले लिया. विधायक की तबीयत बिगड़ने पर 13 मार्च की रात करीब 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने लूज मोशन और सीने […]
जमशेदपुर : भू-अर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार के साथ मारपीट करने के मामले में फरार ईंचागढ़ के भाजपा विधायक साधुचरण महतो को पुलिस ने बुधवार दोपहर टीएमएच हॉस्पीटल में हिरासत में ले लिया. विधायक की तबीयत बिगड़ने पर 13 मार्च की रात करीब 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने लूज मोशन और सीने में दर्द होनेे की बात बतायी.
नीमडीह थाने की पुलिस को 14 मार्च की सुबह दस बजे इसकी सूचना मिली. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे नीमडीह पुलिस ने उन्हें अस्पताल में ही हिरासत में ले लिया. नीमडीह पुलिस के अनुसार, इलाज होने के बाद विधायक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने आदित्यपुर स्थित आवास पर नोटिस चस्पा दिया था.
नोटिस में लिखा था कि अगर एक माह के अंदर सरेंडर नहीं करते हैं तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. इधर लगभग 20 दिन से फरार चल रहे विधायक साधुचरण महतो नाटकीय अंदाज में बीती रात टीएमएच में भर्ती हो गये.
ब्लड प्रेशर, शुगर जांच के साथ इसीजी व अल्ट्रासाउंड हुआ
टीएमएच में डॉक्टरों की टीम विधायक के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है. अस्पताल के मुताबिक, विधायक का शुगर भी बढ़ा हुआ है जबकि हाइ ब्लड प्रेशर की भी उन्हें शिकायत है. इसीजी और अल्ट्रा साउंड कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आनी है. इसके बाद ही पता चल सकेगा कि विधायक को क्या परेशानी है.
22 फरवरी से फरार थे विधायक, झासा अधिकारी थे आंदोलित
विधायक साधुचरण महतो 22 फरवरी 2018 से ही फरार थे. एनएच 32 चौड़ीकरण मामले में मुआवजा राशि बांटने गये जिला भू-अर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार के साथ कथित रूप से विधायक ने मारपीट की थी.
घटना के बाद दीपू कुमार ने विधायक साधु चरण महतो सहित 150 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं ग्रामीणों की और से दीपू कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झारखंड राज्य संवर्ग के पदाधिकारी आंदोलित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement