23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलराम सामड, जोन जानाद किंडो व युसुफ पुरती उर्फ प्रोफेसर बनाए गए नामजद आरोपी

बंदगांव. सर्च अभियान के दौरान कथित रूप से ग्रामीणों के साथ मारपीट और कुत्ते से कटवाने के विरोध में बीते शनिवार को कराईकेला थाने का घेराव करने के मामले में मंगलवार को तीन नामजद समेत डेढ़ हजार अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार कराईकेला थाने में बलराम सामड, जोन जानाद […]

बंदगांव. सर्च अभियान के दौरान कथित रूप से ग्रामीणों के साथ मारपीट और कुत्ते से कटवाने के विरोध में बीते शनिवार को कराईकेला थाने का घेराव करने के मामले में मंगलवार को तीन नामजद समेत डेढ़ हजार अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पुलिस के अनुसार कराईकेला थाने में बलराम सामड, जोन जानाद किंडो व युसुफ पुरती उर्फ प्रोफेसर सहित डेढ़ हजार अज्ञात ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी मयूर पटेल ने बताया कि सभी लोगों पर रोड जाम व थाना के घेराव करने, पुलिस से रायफल छीनने, जानलेवा हमला करने, गुलेल से पत्थर चलाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 325, 307, 353, 186, 189, 341, 342, 337, 333, 338, 427, 120 बी समेत अन्य गैर जमानती धाराएं लगायी
गयी हैं. ज्ञात हो कि शनिवार को सीआरपीएफ व जिला पुलिस द्वारा तोराबोरा में एलआरपी चलाया गया था, जिसके बाद ग्रामीणों व पुलिस के बीच झड़प हुई थी. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस के खोजी कुत्तों ने दो महिलाओं को काट लिया और पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की. इसी बातो के लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम को कराईकेला थाना का घेराव करते हुए एनएच 75 को जाम कर दिया था. पुलिस को दो चक्र गोली भी चलानी पड़ी थी.
‘पत्थलगड़ी से हमारा नाता नहीं’
चाईबासा. चाईबासा में मंगलवार को हुई मानकी-मुंडाओं की बैठक में पत्थलगड़ी पर कोई चर्चा नहीं हुई. बंदगांव में हुई घोषणा के विपरीत इस बैठक में मानकी-मुंडा संघ ने मामले से खुद को अलग करते हुए यह कहा कि वे सरकार के साथ हैं. मंगलाहाट स्थित कोल्हान मानकी-मुंडा संघ के विश्रामागार में आयोजित बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए कोल्हान पोड़ाहाट मानकी-मुंडा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष युगल किशोर पिंगुवा ने बताया कि वे पत्थलगड़ी विवाद में बेवजह विरोध या समर्थन नहीं कर सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें