सिंस्टर प्लांट में दुर्घटना में घायल ठेका मजदूर तथा संस्थापक दिवस पर कंपनी परिसर में हथियार के साथ इंटक नेता के अंगरक्षक का कंपनी परिसर में घुसने का मामला
Advertisement
टाटा स्टील में छह सुरक्षाकर्मियों को चार्जशीट, एक हुआ डिस्चार्ज
सिंस्टर प्लांट में दुर्घटना में घायल ठेका मजदूर तथा संस्थापक दिवस पर कंपनी परिसर में हथियार के साथ इंटक नेता के अंगरक्षक का कंपनी परिसर में घुसने का मामला जमशेदपुर : टाटा स्टील में छह सुरक्षाकर्मियों को चार्जशीट दे दिया गया है. पहला मामला 27 फरवरी का है, जिसमें सिंटर प्लांट में एक दुर्घटना हुई […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में छह सुरक्षाकर्मियों को चार्जशीट दे दिया गया है. पहला मामला 27 फरवरी का है, जिसमें सिंटर प्लांट में एक दुर्घटना हुई थी. भारी लोहा गिरने से एक ठेका मजदूर घायल हो गया था. इसकी सूचना पर मानगो निवासी ठेकेदार उसे अपनी कार से टीएमएच ले गया. सुरक्षाकर्मियों ने न तो इस घटना की जानकारी किसी को दी, न उस कार को चेक किया.
दूसरा मामला तीन मार्च का है, जब संस्थापक दिवस समारोह में एक इंटक नेता अपने अंगरक्षक के साथ कंपनी परिसर में गये थे. अंगरक्षक हथियार के साथ वहां पहुंच गया, जहां टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा व चेयरमैन एन चंद्रशेखरन समेत कई बड़े अधिकारी थे. सुरक्षाकर्मियों पर आरोप है कि सादी-वर्दी में बाहरी व्यक्ति हथियार लेकर कैसे आया.
कार्य में लापरवाही मामले में बर्खास्त दूसरी ओर, एक सुरक्षाकर्मी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. पुराने मामले में उनको डिस्चार्ज किया गया है. बताया जाता है कि सुरक्षाकर्मी को कार्य में कोताही बरतने के लिए बरखास्त किया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement