तीन – चार दिनों में प्रशासन को जमीन का एनओसी दे देगी टाटा स्टील
Advertisement
पीएम आवास को टाटा स्टील देगी एनअोसी
तीन – चार दिनों में प्रशासन को जमीन का एनओसी दे देगी टाटा स्टील जमशेदपुर : टाटा स्टील लीज क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए जमीन का एनअोसी देने पर कंपनी ने सहमति प्रदान कर दी है. तीन-चार दिन में टाटा स्टील प्रशासन को एनअोसी दे देगी. इसके बाद प्रशासन जमीन नगर विकास विभाग […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील लीज क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए जमीन का एनअोसी देने पर कंपनी ने सहमति प्रदान कर दी है. तीन-चार दिन में टाटा स्टील प्रशासन को एनअोसी दे देगी. इसके बाद प्रशासन जमीन नगर विकास विभाग को हस्तांतरित कर देगा. उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहरी आवास निर्माण योजना की समीक्षा की.
इसके तहत 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराना है. बैठक में एडीसी सौरव कुमार सिन्हा, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेस के चीफ रितुराज सिन्हा, अजय सहाय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में लीज क्षेत्र में जमीन निर्माण के एनअोसी पर चर्चा हुई,
जिस पर टाटा स्टील के पदाधिकारियों द्वारा एनअोसी देने पर सहमति प्रदान की गयी. अंचलाधिकारी एवं विशेष पदाधिकारी को टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ बैठक एनअोसी से संबंधित सभी समस्या को दूर करते हुए उसे अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया. साथ ही अंचलाधिकारी को शेष बची जमीन का मंगलवार से सर्वे कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया.
जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए लीज क्षेत्र में लगभग 190 एकड़ जमीन चिन्हित की गयी है, जिसकी निरीक्षण- सर्वेक्षण के लिए उपायुक्त ने अंचलाधिकारी महेश्वर महतो, विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, टाटा स्टील लैंड विभाग के मैनेजर सुनील सिंह समेत अन्य की टीम गठित की थी. टीम पांच-छह स्लम का सर्वे कर रिपोर्ट सौंप चुकी है अौर पांच -छह स्लम पर सर्वे बाकी है, जिसका काम मंगलवार से शुरू होगा.
इससे पूर्व अंचलाधिकारी ने अपने स्तर से स्लम का सर्वे करा कर अतिक्रमण, घर निर्माण, कच्चा-पक्का निर्माण, खाली जमीन समेत अन्य की रिपोर्ट दी थी, जिसके आधार पर नगर विकास विभाग को रिपोर्ट दी गयी थी अौर नगर विकास विभाग ने चिन्हित जमीन की सीमांकन का आदेश दिया है.
प्रधानमंत्री आवास के लिए चिन्हित स्लम
स्लम स्थान रकवा (एकड़ में) जमीन प्रकार
बाउरी बस्ती बागुनहातु 16.11 टाटा लीज
छाया नगर भुइयांडीह लगभग 15 टाटा लीज
बाबूडीह लाल भट्ठा भुइयांडीह 27.56 टाटा लीज
हरिजन बस्ती धातकीडीह 5.83 टाटा लीज
मंडल बस्ती जेम्को 1.23 टाटा लीज
स्लम स्थान रकवा (एकड़ में) जमीन प्रकार
देवनगर बाराद्वारी 16.75 टाटा लीज
पीएनएम मॉल के पीछे बिष्टुपुर 30.71 टाटा लीज
रामजनम नगर कदमा 40.06 टाटा लीज
ग्रीन पार्क सोनारी 10. 27 टाटा लीज
श्याम नगर कदमा 21.61 टाटा लीज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement