19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदगोड़ा बारा फ्लैट में मना देशाऊली मागे पर्व

सिस्टम अपग्रेडेशन के लिए मिले 50 लाख एमजीएम नया सर्वर व दोनों भवनों में केबुल लगाने का टेंडर 7 को खुलेगा जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने रजिस्ट्रेशन सिस्टम को अपग्रेड करने के मिले 50 लाख से नया सिस्टम खरीदने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि नया सिस्टम लगाये […]

सिस्टम अपग्रेडेशन के लिए मिले 50 लाख
एमजीएम
नया सर्वर व दोनों भवनों में केबुल लगाने का टेंडर 7 को खुलेगा
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने रजिस्ट्रेशन सिस्टम को अपग्रेड करने के मिले 50 लाख से नया सिस्टम खरीदने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि नया सिस्टम लगाये जाने के साथ ही पूर्व का सिस्टम बेकार हो जायेगा, जिसमें लाखों खर्च किये जा चुके है.
नया सर्वर सिस्टम के साथ अस्पताल के नये तथा पुराने बिल्डिंग में नया डाटा केबुल लगाने के लिए भी टेंडर निकाला गया है. इससे हर विभाग में लगे कंप्यूटर में दर्ज मरीजों का डाटा केबुल के माध्यम से मेन सर्वर तक पहुंचाया जायेगा.
हालांकि पुरानी बिल्डिंग में पहले से डाटा केबुल लगा हुआ है बावजूद वहां भी नये सिरे से केबुल लगाने के लिए टेंडर निकाला गया है. टेंडर सात मार्च को खोला जायेगा. वर्तमान में पुरानी बिल्डिंग मेंमेसर्स ओसियन इंटरप्राइजेज द्वारा सिस्टम संचालित किया जा रहा है. ओसियन को 31 मार्च 18 तक के लिए अवधि विस्तार दिया गया है.
अस्पताल के पदाधिकारियों ने बताया कि नये बिल्डिंग में सिस्टम का विस्तार करना है. इससे पुराने सर्वर पर लोड बढ़ जायेगा. यह देखते हुए नया टेंडर जारी किया गया है.
नये बिल्डिंग में डाटा केबुल लगाना जरूरी है जबकि पुराने बिल्डिंग में पूर्व से लगा केबुल लोड नहीं लेगा, इसलिए उसे भी बदलकर उच्च क्षमता का सर्वर व केबुल लगाया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अभी सिस्टम लगाने के लिए टेंडर निकाला गया है. एक साल के भीतर नया सिस्टम लगा दिया जायेगा ताकि अगले साल से इसे दुरुस्त किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें