जमशेदपुर: सरकारी विद्यालयों में गरमी की छुट्टी अब नौ मई के बजाय 19 मई से होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के सभी जिलों को संबंधित आदेश दिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने जिले के सभी बीइइओ व विद्यालयों को परियोजना के आदेश से अवगत कराते हुए छुट्टी से पूर्व नामांकन अभियान की सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
राज्य में 2 लाख 44 हजार बच्चे ड्रॉप आउट: परियोजना की ओर से कहा गया कि अभी भी राज्य भर में 2 लाख 44 हजार 113 बच्चे विद्यालय से बाहर हैं. अत: 17 मई तक विद्यालयों में नामांकन अभियान चलेगा. इसे पूरा करने के उद्देश्य से परियोजना ने इस दौरान पूर्व घोषणा को रद्द करते हुए 19 मई से 14 जून तक गरमी छुट्टी घोषित करने का आदेश दिया है.
फिर विद्यालयों का संचालन 11.30 बजे तक
गरमी छुट्टी संबंधी कार्यालय आदेश में परियोजना ने विद्यालयों का संचालन पुन: सुबह 6.30 से 11.30 बजे तक करने का निर्देश दिया है. परियोजना ने तापमान में गिरावट होने का उल्लेख करते हुए यह निर्देश जारी किया है.
क्या है निर्देश
नामांकन अभियान विद्यालय स्तर पर चलेगा
अभियान में एसएमसी, माता समिति, व पंचायत समिति के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करनी है
विद्यालय स्तर पर 13 से 17 मई तक नामांकन अभियान चलेगा. इसके लिए नौ से 12 मई तक बैठकें की जायेंगी
तिथिवार कार्यक्रम
नौ को प्रखंडों में गुरुगोष्ठी
10 मई को प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक
12 मई को प्रत्येक विद्यालय में बाल संसद की बैठक
13 मई को प्रभार फेरी व गांव-गांव में जागरूकता को स्लोगन, पोस्टर वगैरह की तैयारी
13 से 14 तक क्रमश: प्रभात फेरी, डोर टू डोर विजिट, 15 से 16 तक विद्यालयों में बच्चों का नामांकन, 17 को बीइइओ को नामांकन संबंधी प्रमाण दिया जाना व बाल पंजी अद्यतन की जायेगी. साथ ही परिषद के निर्देशानुसार सभी गतिविधि व कार्य संपन्न किये जायेंगे.