ग्रेजुएट कॉलेज. फॉर्म भरने के बावजूद छह छात्राओं का नहीं आया एडमिट कार्ड, कॉलेज व सेंटर की लगाती रहीं दौड़
Advertisement
छात्राओं ने की सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने दबोचा
ग्रेजुएट कॉलेज. फॉर्म भरने के बावजूद छह छात्राओं का नहीं आया एडमिट कार्ड, कॉलेज व सेंटर की लगाती रहीं दौड़ जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से संचालित इंटरमीडिएट बोर्ड में एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण परीक्षा से वंचित हो रहीं ग्रेजुएट कॉलेज की छह छात्राओं ने शनिवार दोपहर करीब तीन बजे कॉलेज […]
जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से संचालित इंटरमीडिएट बोर्ड में एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण परीक्षा से वंचित हो रहीं ग्रेजुएट कॉलेज की छह छात्राओं ने शनिवार दोपहर करीब तीन बजे कॉलेज की छत पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने सभी छात्राओं को नीचे उतारा. इन छात्राओं का परीक्षा केंद्र करीम सिटी कॉलेज के मानगो कैंपस में था. पर एडमिट कार्ड नहीं आने के कारण उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. बाद में उपायुक्त अमित कुमार के हस्तक्षेप से छात्राओं को ग्रेजुएट कॉलेज में ही करीब डेढ़ घंटे विलंब से बिना रोल नंबर के परीक्षा में शामिल कराया गया.
क्या है मामला
इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा देने वाली ग्रेजुएट की छह छात्राओं का प्रवेश पत्र शनिवार तक नहीं आया था. परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र लेने कॉलेज पहुंचीं छात्राओं को यह जानकारी मिली तो उन्होंने प्राचार्य कक्ष में हंगामा मचाया. दोपहर ग्यारह बजे से तीन बजे तक विवाद चलता रहा. छात्राओं के समर्थन में अभिभावक, राजनीतिक दलों के नेता व छात्र संगठनों के लोग भी पहुंच गये. इस दौरान फोन पर जैक के सचिव से वार्ता हुई.
उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. भविष्य खराब होते देख छात्राएं रोने लगीं. इस दौरान ग्रेजुएट कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देने आ रही छात्राओं को मुख्य गेट पर रोकने की कोशिश की गयी. प्राचार्य और दंडाधिकारी को भी बंधक बनाने का प्रयास किया गया. परीक्षार्थियों की मांग पर प्राचार्या डॉ उषा शुक्ला ने उन्हें लिखित तौर पर करीम सिटी स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल कराने के लिए आग्रह पत्र दे दिया. परीक्षार्थी कागजात लेकर करीम सिटी कॉलेज के मानगो केंद्र पर पहुंचीं, लेकिन करीम सिटी कॉलेज के केंद्राधीक्षक ने शिक्षा विभाग के
अधिकारियों से वार्ता के बाद छात्राओं को परीक्षा में शामिल करने से मना कर दिया. परीक्षा नहीं होने पर छात्राएं वापस ग्रेजुएट कॉलेज पहुंचीं. छात्राओं ने गेट तोड़कर कॉलेज के अंदर प्रवेश किया. इन दौरान कॉलेज परिसर में धारा 144 लागू थी. आक्रोशित छात्राएं आत्महत्या करने की धमकी देती हुईं कॉलेज की छत पर चढ़ने के लिए सीढ़ी से ऊपर जाने लगीं.
उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोका और समझाने का प्रयास किया. नहीं मानने पर छात्राओं को पुलिस अपने साथ ले गयी. सूचना मिलने पर छात्राओं के साथ समर्थन में तमाम संगठनाें के छात्र नेता पहुंचे. छात्र नेता हेमंत पाठक, रविप्रकाश, विवेक कुमार झा व अन्य ने जैक और उपायुक्त से बातचीत की. इसके बाद उपायुक्त के आदेश पर विशेष परिस्थिति में छात्राओं को ग्रेजुएट कॉलेज में ही विशेष परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की गई.
144 लागू होने के बावजूद परीक्षा केंद्र पर घंटों हंगामा डीसी के हस्तक्षेप पर अपने ही कॉलेज में डेढ़ घंटे विलंब से दी परीक्षा
मेरी बेटी ने समय से परीक्षा फाॅर्म भरा. एडमिट कार्ड नहीं आने में वह परीक्षा देने से वंचित हो रही है. इसके लिए जैक व काॅलेज प्रशासन जिम्मेदार है. फाॅर्म को देरी से जमा करने की जवाबदेही कॉलेज की है. हमलोग लगातार दस दिन से कॉलेज और जैक कार्यालय दौड़ रहे हैं. दिन भर की कोशिश के बाद छात्राओं की विशेष परीक्षा हुई.
रमेश कुमार, एक छात्रा के पिता.
जैक ने एडमिट कार्ड नहीं भेजा. हमलोगों ने काफी कोशिश की थी. लगातार जैक कार्यालय से संपर्क किया. काफी हंगामे के बाद उपायुक्त महोदय के आदेश पर परीक्षा ली जा रही है. विशेष परिस्थिति के आधार पर परीक्षा लेने को लेकर पत्राचार किया जा रहा है. प्रशासन ने भी मामले में जैक से बात कर मदद करने का आश्वासन दिया है.
-डॉ उषा शुक्ला, प्राचार्य, ग्रेजुएट कॉलेज
ग्रेजुएट कॉलेज की अनुशंसा पर छात्राएं करीम सिटी केंद्र पहुंचीं, केंद्राधीक्षक ने नहीं देने दी परीक्षा
इन छात्राओं का नहीं अाया प्रवेश पत्र : ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं में सोनी परवीन, नाजिया परवीन, आशा मुखी, संजुक्ता जाना, नीशु कुमारी, वर्षा कुमारी का प्रवेश पत्र नहीं आया. दावा किया गया कि परीक्षा फाॅर्म भरने के बावजूद जैक की ओर से इन्हें एडमिट कार्ड नहीं भेजा गया. आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा देर से परीक्षा फाॅर्म भेजे जाने के कारण छात्राओं का एडमिट कार्ड जैक ने नहीं भेजा. इस कारण छात्राओं की परीक्षा बिना रोल नंबर के संचालित हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement