Advertisement
सुवर्णरेखा बर्निंग घाट कमेटी गयी हाइकोर्ट
काम रोकने के लिए दायर की रिट, सुनवाई 12 मार्च को परिक्षेत्र में बिना अनुमति कार्य कराने का लगाया आरोप जमशेदपुर : भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में सौंदर्यीकरण कार्य का विरोध कर रही बर्निंग घाट कमेटी ने शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में रिट याचिक दायर कर दी है. दायर याचिका में कमेटी ने प्रशासन पर […]
काम रोकने के लिए दायर की रिट, सुनवाई 12 मार्च को
परिक्षेत्र में बिना अनुमति कार्य कराने का लगाया आरोप
जमशेदपुर : भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में सौंदर्यीकरण कार्य का विरोध कर रही बर्निंग घाट कमेटी ने शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में रिट याचिक दायर कर दी है.
दायर याचिका में कमेटी ने प्रशासन पर अनुचित रूप से बल प्रयोग कर उसके परिक्षेत्र में जबरन घुसकर कार्य कराने का आरोप लगाया है. कमेटी ने इस आपत्ति दर्ज कराते हुए काम रोकने और यथास्थिति बनाये रखने के लिए प्रशासन को आदेश देने का अनुरोध कोर्ट से किया है.
सुवर्णरेखा बर्निंग घाट कार्यकारिणी के सदस्य सीएच गणेश राव ने बताया कि कमेटी की ओर दायर याचिका पर सुनवाई 12 मार्च को होगी. रिट में बताया गया है कि पूरे मामले को लेकर पूर्व में भी हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है, यह मामला लंबित है, बावजूद जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन सौंदर्यीकरण के नाम पर मनमानी करने पर तुला है.
तुरियाबेड़ा में सब स्टेशन का निर्माण जारी. तुरियाबेड़ा स्थित गाजाडीह में गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी पावर सब स्टेशन निर्माण का कार्य सुरक्षा में कराया गया. यहां एक कंपनी फोर्स के अलावा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्यस्थल पर मानगो के विद्युत एसडीओ इमरान मुतर्जा, बिजली विभाग (कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर) भी मौजूद रहे़ गुरुवार को यहां स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य को घंटों रोके रखा था. पूजा के स्थान छोड़े जाने पर विरोध खत्म हुआ. सौंदर्यीकरण का कार्य जारी. उधर शुक्रवार को भी कड़ी सुरक्षा में भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में सौंदर्यीकरण का काम जारी रहा.
बर्निंग घाट में दंडाधिकारी के साथ एक कंपनी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. यहां नगर विकास विभाग द्वारा 94 लाख की लागत से पूजा घर, मुंडन घर, शौचालय, वाश रूम, लकड़ी रखने के लिए गोदाम, रेस्ट रूम आदि के निर्माण के लिए खुदाई का काम दूसरे दिन भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement