Advertisement
प्रधानमंत्री आवास के लिए चिह्नित जमीन पर दावा, सीमांकन रोका
अक्षेस ने जमीन नगर विकास की बतायी अफसरों को करना पड़ा विरोध का सामना जमशेदपुर : मानगो बिग बाजार के पीछे कुमरुम बस्ती में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए स्थल का सीमांकन कार्य स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को रोक दिया है. मानगो अक्षेस के सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान, कनीय अभियंता गजेंद्र कुमार व कर्मचारियों को […]
अक्षेस ने जमीन नगर विकास की बतायी
अफसरों को करना पड़ा विरोध का सामना
जमशेदपुर : मानगो बिग बाजार के पीछे कुमरुम बस्ती में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए स्थल का सीमांकन कार्य स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को रोक दिया है. मानगो अक्षेस के सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान, कनीय अभियंता गजेंद्र कुमार व कर्मचारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है. पूनम देवी समेत स्थानीय कई महिलाओं ने प्रस्तावित जमीन पर दावा जताते हुए सीमांकन कार्य का विरोध किया. इसे लेकर घंटों हंगामा चला.
हालांकि विरोध कर रही महिलाएं मांगने पर जमीन का कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर सकी. सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान ने कुमरुम बस्ती में 3.25 एकड़ सरकारी जमीन जमशेदपुर सीओ (अंचलाधिकारी) द्वारा नगर विकास विभाग को हस्तांतरित करने की बात बतायी.
प्रस्तावित जमीन कुमरुम बस्ती में खुला मैदान है जो वन भूमि के सामने का क्षेत्र है. सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान ने महिलाओं अौर स्थानीय लोगों से कहा कि सरकारी जमीन पर अगर किसी का दवा है तो वैध कागजात दिखाये, अकारण विरोध करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement