Advertisement
गरीबों की कच्ची दुकानें तोड़ी, अमीरों पर रहम
जमशेदपुर. खड़ंगाझाड़ के सब्जी विक्रेताअों ने झारखंड सब्जी विक्रेता बेरोजगार संघ के बैनर तले सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन कर रहे थे. उपायुक्त को दो सौ से अधिक दुकानदारों द्वारा सौंपा गया संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र साैंपा गया. रामदास साेरेन ने कहा कि खड़ंगाझाड़ में वन […]
जमशेदपुर. खड़ंगाझाड़ के सब्जी विक्रेताअों ने झारखंड सब्जी विक्रेता बेरोजगार संघ के बैनर तले सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन कर रहे थे.
उपायुक्त को दो सौ से अधिक दुकानदारों द्वारा सौंपा गया संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र साैंपा गया. रामदास साेरेन ने कहा कि खड़ंगाझाड़ में वन भूमि के एक किनारे वर्षों से लोग झोपड़ीनुमा दुकान बना कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. पिछले दिनों वन विभाग ने बल प्रयोग कर झोपड़ीनुमा दुकानों को तोड़ दिया, लेकिन वन भूमि पर बनी पक्की दुकानों एवं घरों को छोड़ दिया गया. पक्की दुकान व मकानों को वन विभाग ने नोटिस तक नहीं दिया. वन भूमि पर पक्का अतिक्रमण कर हजाराें रुपये प्रतिमाह की आय लोग कर रहे है. रामदास साेरेन ने बताया कि पूरा नक्शा दिखाकर उपायुक्त से कार्रवाई की जांच कराने की मांग की है.
मामले में यदि न्याय नहीं मिलता है ताे जल्द ही बड़ा आंदाेलन खड़ा करेंगे अैार दुकानदाराें काे फिर से वहां बसाने का काम झामुमाे करेगा. बेराेजगार संघ के दुकानदाराें ने उपायुक्त से वन क्षेत्र की भूमि पर रोजगार हेतु स्थायी स्थान उपलब्ध कराने की मांग की है. प्रदर्शन में शामिल हाेने सैकड़ों की संख्या में दुकानादार वाहन पर सवार होकर परिवार के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement