Advertisement
विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ” 14.61 लाख ठगे
जमशेदपुर : गोलमुरी ओल्ड केबुल टाउन निवासी ललित कुमार राय से विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर 14.61 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. ललित कुमार राय ने गोलमुरी थाना में ठग गिरोह के सदस्य के मोबाइल नंबर 917291824248 का धारक और वीजा एजेंट हाफमैन के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया है. […]
जमशेदपुर : गोलमुरी ओल्ड केबुल टाउन निवासी ललित कुमार राय से विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर 14.61 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. ललित कुमार राय ने गोलमुरी थाना में ठग गिरोह के सदस्य के मोबाइल नंबर 917291824248 का धारक और वीजा एजेंट हाफमैन के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि पिछले डेढ़ माह से ललित राय से अलग अलग 9 खातों में 14.61 लाख रुपये जमा कराये गये.
ललित ने बताया कि 15 नवंबर 2017 को उसके मेल पर कनाडा के एक अस्पताल में नौकरी के लिए ऑफर आया था. मेल को पढ़ने के बाद वह अंकित मोबाइल नंबर पर कॉल कर पूरी जानकारी प्राप्त की. उस दौरान उन्हें कनाडा के हंपटंस हॉस्पिटल में नौकरी देने की बात कही गयी थी. इसके बाद मोबाइल नंबर का धारक खुद को वीजा एजेंट बताते हुए हैरी हाफमैन ने ललित को फोन किया और पेपर देने को कहा. और मेल पर ही कागजातों को मंगवाया.
क्रिकेट कोच के अकाउंट से निकाले 50 हजार. कदमा के रहने वाले एक िक्रकेट कोच के साथ साइबर अपराधियों द्वारा 50 हजार की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. क्रिकेट कोच की ओर से अभी तक इस मामले की पुलिस को शिकायत नहीं की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान कॉल आया जिसे घर पर उनकी पत्नी ने उठाया. बैंक अधिकारी बनकर किये गये इस कॉल में जालसाज ने अकाउंट से आधार के लिंक नहीं होने का हवाला देते हुए उनका एटीएम कार्ड नंबर व पासवर्ड पूछा, जिसे उन्होंने बता दिया. जिसके बाद उनके मोबाइल पर 50 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आ गया. जिसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ.
नौ बैंक खातों में मंगवाये रुपये
ललित ने बताया कि पेपर देने के बाद ठग गिरोह ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 9 अलग-अलग बैंक खातों का नंबर दिया और रुपये मंगवाये. 21 नवंबर 2017 से 2 जनवरी 2018 के बीच उसने 14.61 लाख रुपये अलग अलग खाते में मंगवाये. उसके बाद गिरोह की आेर से रिस्पांस मिलना बंद हो गया. जब ललित ने मोबाइल नंबर 917291824248 पर कॉल किया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला. फोन करने पर वह टाल – मटोल करता था. उसके बाद ललित ने 4 जनवरी को उसे फोन किया तो उसका फोन बंद पाया. उसके बाद से अब तक उसका फोन बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement