नये वित्तीय वर्ष में काम करने के लिए वन विभाग ने बनायी रणनीति
Advertisement
सरायकेला में खुलेगी पहली हाइटेक नर्सरी
नये वित्तीय वर्ष में काम करने के लिए वन विभाग ने बनायी रणनीति जमशेदपुर : वन विभाग कोल्हान के तीनों जिलों में नये तरीके से काम करने जा रहा है. नये वित्तीय वर्ष में इसकी शुरुआत की जा रही है. इसी के तहत सरायकेला में हाइटेक नर्सरी बनायी जा रही है. यहां पौधारोपण को मॉडल […]
जमशेदपुर : वन विभाग कोल्हान के तीनों जिलों में नये तरीके से काम करने जा रहा है. नये वित्तीय वर्ष में इसकी शुरुआत की जा रही है. इसी के तहत सरायकेला में हाइटेक नर्सरी बनायी जा रही है. यहां पौधारोपण को मॉडल के रूप में तैयार किया जायेगा. हाइटेक तरीके से कैसे पौधरोपण किया जा सकता है इसकी जानकारी दी जायेगी. यह राज्य का अपने तरह का पहला पार्क होगा.
बारिश के पहले नदी किनारे पौधरोपण : बारिश के पहले नदी किनारे पौधारोपण की योजना पर काम चल रहा है. इसके तहत सुवर्णरेखा में 17 किलोमीटर के रेडियस में, खरकई नदी में 5 किलोमीटर और चाईबासा नदी के किनारे 5 किलोमीटर में पौधारोपण किया जायेगा.
एग्रो फॉरेस्ट्री पर जोर, किसानों को जोड़ा जायेगा : जंगल क्षेत्र में एग्रो फॉरेस्ट्री को वन विभाग बढ़ावा देगा. इसके तहत किसानों को फलदार पेड़ लगाने और पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इस योजना को मुख्यमंत्री जन वन योजना के तहत ही लिया जायेगा. इस पौधे में लगने वाले फल का लाभ किसानों को ही पहुंचाया जायेगा.
वन क्षेत्रों को और विकसित करेगा विभाग : आरसीसीएफ : आरसीसीएफ वीएन शाह ने बताया कि वन क्षेत्रों को और विकसित जायेगा. नये वित्तीय वर्ष में इस पर काफी काम हो रहा है. विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाना है.
नेचुरल फॉरेस्ट और बढ़ायेगा विभाग जन सहभागिता से होगा काम
वन विभाग नेचुरल फॉरस्ट को आगे बढ़ायेगा. इसके तहत सारंडा के 856.45 वर्ग किलोमीटर, कोल्हान डिवीजन में 760.06 वर्ग किलोमीटर, पोड़ाहाट डिवीजन में 764.01 वर्ग किलोमीटर, चाईबासा डिवीजन में 520.48 वर्ग किलोमीटर, जमशेदपुर डिवीजन में 889.58 वर्ग किलोमीटर, सरायकेला डिवीजन में 543.49 वर्ग किलोमीटर एरिया को वन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाना है. इसके तहत 4274.16 वर्ग किलोमीटर पूरे कोल्हान क्षेत्र में नेचुरल फॉरेस्ट है, जिसको और ज्यादा बढ़ाने पर काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement