Advertisement
सीजीपीसी चुनाव ने दो का नामांकन किया खारिज
हरमिंदर मिंदी प्रधान घोषित, विरोध में मुखे समर्थकों ने की धक्का-मुक्की, धरने पर बैठे जमशेदपुर : सेेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) कार्यालय रविवार को उस वक्त रणभूमि में तब्दील हो गया जब चुनाव समिति के संयोजक हरनेक सिंह ने स्क्रूटनी के दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी सरदार गुरमुख सिंह मुखे और हरविंदर सिंह मंटू की […]
हरमिंदर मिंदी प्रधान घोषित, विरोध में मुखे समर्थकों ने की धक्का-मुक्की, धरने पर बैठे
जमशेदपुर : सेेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) कार्यालय रविवार को उस वक्त रणभूमि में तब्दील हो गया जब चुनाव समिति के संयोजक हरनेक सिंह ने स्क्रूटनी के दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी सरदार गुरमुख सिंह मुखे और हरविंदर सिंह मंटू की दावेदारी को खारिज करते हुए रिफ्यूजी कॉलोनी के प्रधान सरदार हरमिंदर सिंह मिंदी को प्रधान घोषित कर दिया.
मुखे समर्थकों ने मिंदी समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज कर दी. पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कार्यालय पर दंडाधिकारी तैनात कर दिया गया है, जबकि खारिज किये गये दोनों प्रत्याशी बाहर में टेंट लगाकर अपने-अपने समर्थकों संग धरने पर बैठ गये हैं.
प्रत्याशियाें की दावेदारी खारिज हाेते ही कार्यालय में हंगामा हाे शुरू हो गया. प्रक्रिया काे पूरा कर हरनेक सिंह रवाना हाे गये. नाराज गुरमुख सिंह मुखे प्रक्रिया का विराेध करते रहे, तब तक उनके समर्थकाें ने हरमिंदर सिंह मिंदी आैर उनके समर्थकाें के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर पेट्राेलिंग पार्टी मौके पर पहुंची. हंगामा अधिक बढ़ जाने के बाद थाना प्रभारी मदन माेहन शर्मा व डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह मौके पर पहुंचे. उन्हाेंने थाना प्रभारी काे लेट से पहुंचने पर फटकार भी लगायी.
घटना की जानकारी जब एसडीआे काे मिली तो सीजीपीसी कार्यालय में दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी. इसके बाद कार्यालय के बाहर गुरमुख सिंह आैर हरविंदर सिंह मंटू के समर्थन में पटना तख्त के कार्यकारी प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ाें की संख्या में लाेगाें का जमावड़ा लगना शुरू हाे गया. इसे देखते हुए
लॉ अॉर्डर बना रहेगा : एसडीआे
सीजीपीसी चुनाव के संबंध में कुछ लिखित शिकायतें मिली हैं. इस मामले में लॉ एंड अॉर्डर बना रहे, इसे देखना हमारा काम है. चुनावी प्रक्रिया में यदि काेई गड़बड़ी है ताे इसके लिए किसी सक्षम एजेंसी के पास ही शिकायत की जानी चाहिए, जाे उचित समाधान कर सके.
माधवी मिश्रा, एसडीआे, धालभूम अनुमंडल
न्याय नही मिला तो आत्मदाह
चुनाव संयाेजक हरनेक सिंह आैर कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह ने रिफ्यूजी कॉलाेनी के प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी के साथ साठगांठ कर काम किया.
साेमवार काे 11 बजे तक प्रशासन ने यदि इस मामले में संज्ञान नहीं लिया, क्रमिक अनशन पर चला जाऊंगा मंगलवार काे यदि 11 बजे तक जवाब नहीं मिला, ताे वे आमरण अनशन शुरू कर दूंगा. इसके बाद आत्मदाह करूंगा. गुरमुख सिंह मुखे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement