Advertisement
देश की एकता-अखंडता में सिखों का अहम योगदान : रघुवर दास
जेम्काे में बाबा दीप सिंहजी के शहीदी दिहाड़े में मुख्यमंत्री काे किया सम्मानित जमशेदपुर : जेम्काे गुरुद्वारा मैदान में सिख नाैजवान सभा द्वारा बाबा दीप सिंहजी के शहीदी दिहाड़े को समर्पित दाे दिवसीय 51वां महान कीर्तन समागम में रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. उन्हें स्थानीय कमेटी ने सरोपा व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. […]
जेम्काे में बाबा दीप सिंहजी के शहीदी दिहाड़े में मुख्यमंत्री काे किया सम्मानित
जमशेदपुर : जेम्काे गुरुद्वारा मैदान में सिख नाैजवान सभा द्वारा बाबा दीप सिंहजी के शहीदी दिहाड़े को समर्पित दाे दिवसीय 51वां महान कीर्तन समागम में रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. उन्हें स्थानीय कमेटी ने सरोपा व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बाबा दीप सिंह अन्याय व अत्याचार के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए. उन्होंने कहा कि देश की एकता-अखंडता के लिए सिख समुदाय के अनेकाें वीराें ने कुर्बानियां दी हैं.
समारोह में गुरदेव सिंह राजा, उपायुक्त अमित कुमार, कुलवंत सिंह बंटी को भी सम्मानित किया गया. दाे दिवसीय समाराेह के समापन के अवसर पर रविवार काे जसबीर सिंह, हरमनजीत सिंह, अमरीक सिंह, जसबीर सिंह मान ने कीर्तन गायन किया. इस दाैरान पटना तख्त के कार्यकारी प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह समेत कई स्त्री सत्संग व सिख नौजवान सभा के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement