महलीमुरूम स्टेशन में कोच के पहिये में खराबी का पता चला
Advertisement
हादसे का शिकार होने से बची ज्ञानेश्वरी
महलीमुरूम स्टेशन में कोच के पहिये में खराबी का पता चला जमशेदपुर : कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस बुधवार की रात हादसे का शिकार होने से बच गयी. महलीमुरूम स्टेशन से ट्रेन के गुजरने के समय पता चला कि कोच के बी-5 डिब्बे के पहिये में खराबी है. तत्काल इसकी जानकारी टाटानगर स्टेशन को दी गयी. ट्रेन […]
जमशेदपुर : कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस बुधवार की रात हादसे का शिकार होने से बच गयी. महलीमुरूम स्टेशन से ट्रेन के गुजरने के समय पता चला कि कोच के बी-5 डिब्बे के पहिये में खराबी है. तत्काल इसकी जानकारी टाटानगर स्टेशन को दी गयी. ट्रेन के रात 1.05 बजे टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर पहुंचने पर बी 5 बाेगी को काट कर अलग किया. वहीं यात्रियों को विभिन्न कोच में शिफ्ट किया गया. वहीं कुछ यात्रियों को आजाद हिंद एक्सप्रेस से हावड़ा रवाना किया.
इससे पूर्व भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है. पूर्व में इसी प्रकार की घटना में कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस, जयपुर-शालीमार स्पेशल, गीतांजलि एक्सप्रेस भी हादसे का शिकार होने से बाल- बाल बची थी. उस दौरान भी उक्त ट्रेनों में महलीमुरूम स्टेशन के पास से ट्रेन के एक कोच के पहिये में खराबी होने का पता समय रहते चल गया, जिसके बाद टाटानगर में उस कोच को बदला गया था. जम्मूतवी के गार्ड का समान गायब, मिला : मुरी से टाटा आ रही जम्मूतवी एक्सप्रेस के गार्ड वशिष्ट का आदित्यपुर स्टेशन में सारा समान गायब हो गया. इसके बाद प्लेटफॉर्म से सामान बरामद किया गया.
2.30 मिनट खड़ी रही ट्रेन
रात 1:05 बजे ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पर पहुंचने के बाद कोच को बदला गया, जिसके बाद ट्रेन को सुबह 3: 25 बजे रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement