13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी : जुस्को ने हटाया अवैध कनेक्शन

जमशेदपुर: सोनारी झाबरी बस्ती के तीन घरों में लगाये गये अवैध पाइप कनेक्शन को जुस्को ने बुधवार को हटा दिया. पुलिस बल और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में 300 मीटर पाइप लाइन को उखाड़ा गया. हालांकि स्थानीय महिलाओं ने इसका विरोध भी किया. स्थानीय लोगों का कहना था कि जुस्को से कनेक्शन मांगने […]

जमशेदपुर: सोनारी झाबरी बस्ती के तीन घरों में लगाये गये अवैध पाइप कनेक्शन को जुस्को ने बुधवार को हटा दिया. पुलिस बल और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में 300 मीटर पाइप लाइन को उखाड़ा गया.

हालांकि स्थानीय महिलाओं ने इसका विरोध भी किया. स्थानीय लोगों का कहना था कि जुस्को से कनेक्शन मांगने पर नहीं दिया जाता है, जिस कारण खुद कनेक्शन लगाना पड़ा. जुस्को के मुताबिक, कुछ लोग स्थानीय लोगों को बरगलाकर अवैध कनेक्शन जोड़ने का काम कर रहे हैं. सोनारी पुलिस ने तत्काल स्थानीय लोगों को वहां से हटाया और चेतावनी दी कि आगे से ऐसा करने पर कार्रवाई हो सकती है.

रात में जुस्को पाइप से अवैध कनेक्शन का होता था काम
सोनारी झाबरी बस्ती के लोग देर रात अवैध जुस्को पाइप से जमीन खोदकर अवैध कनेक्शन करते थे. स्थानीय लोगों ने करीब 300 मीटर पाइप लगाकर जुस्को पाइप से अवैध कनेक्शन लिया था. जिसकी सूचना मिलने पर जुस्को ने पुलिस बल व सुरक्षा कर्मियों को बुधवार को यह अवैध कनेक्शन हटाने का काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें