जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआइडी) सिस्टम लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. कंपनी के हर गेट पर इस काम को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है.
इसे जून में लागू कर की कोशिश की जा रही है. इसके तहत सभी गेट पर निजी एजेंसी की ओर से खुदाई की गयी है और इसकी टेस्टिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी के हर गेट में अगर कोई भी इंट्री या निकासी हो तो इसके जरिये इसकी मोनिटरिंग की जा सकेगी. टाटा स्टील में इसके कारगर ऑपरेशन होने के बाद इस सिस्टम को टाटा मोटर्स में भी लगाया जा रहा है.
क्या है आरएफआइडी
यह एक एटेंडेंस मोनिटरिंग सिस्टम है, जिसके जरिये एक डाटा बेस तैयार किया जाता है. कर्मचारी कब आ और जा रहा है, इसकी मॉनिटरिंग इसके जरिये होगी. इससे बिना पंचिंग या दूसरे के नाम पर पंचिंग जैसे मामले को रोका जा सकेगा. कर्मचारियों के आने जाने का रिकॉर्ड दर्ज होगा. प्रॉक्सी पंचिंग समेत लापरवाही बरतनेवालों पर इससे नकेल कसा जा सकेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी इसको कारगर माना जा रहा है.