Advertisement
छापेमारी में आठ गिरफ्तार, दो टेंपो में अवैध शराब जब्त
जमशेदपुर : होली को लेकर उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया. छापेमारी परसुडीह, सरजामदा, बागबेड़ा, शंकोसाई, बहरागोड़ा, घाटशिला आदि स्थानों पर की गयी. अभियान में अवैध शराब एवं शराब बनाने की सामग्री के साथ दो टेंपो जब्त किया गया है जबकि 8 लोगों को गिरफ्तार किया […]
जमशेदपुर : होली को लेकर उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया. छापेमारी परसुडीह, सरजामदा, बागबेड़ा, शंकोसाई, बहरागोड़ा, घाटशिला आदि स्थानों पर की गयी.
अभियान में अवैध शराब एवं शराब बनाने की सामग्री के साथ दो टेंपो जब्त किया गया है जबकि 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने हरहरगुट्टू में सरायकेला-खरसावां जिले के सीमा के पास दाेनों टेंपो जब्त किया. टेंपो चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एक सवारी टेंपो में एक हजार लीटर अवैध देसी शराब तथा दूसरे टेंपो में डेढ़ सौ लीटर अवैध देसी शराब, गुड़ व शराब बनाने की अन्य सामग्री लोड थी. शंकोसाई से बीयर-अंग्रेजी शराब बरामद. जमशेदपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने शंकोसाई स्थित एक घर में छापेमारी कर होली के लिए अवैध तरीके से भंडारण कर रखे दो पेटी बीयर अौर दो पेटी इंपीरियल ब्लू शराब जब्त की है.
घर मालिक भागने में सफल रहा. दो मार्च को शराब दुकानों की होगी निगरानी. सरकार द्वारा होली के दिन 2 मार्च को शराब बंदी रखी गयी है. दो मार्च को सभी सरकारी देसी अौर अंग्रेजी शराब दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement