28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : नौ खनन कंपनियों के पास बकाया है Rs 46.47 करोड़

राशि वसूली के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र जमशेदपुर : आरटीआइ से यह खुलासा हुआ है कि पूर्वी सिंहभूम जिले की नौ खनन कंपनियों के पास 46,47,63,831 रुपये बकाया है. खनन विभाग द्वारा संबंधित कंपनियों को पत्र लिख कर राशि जमा करने को कहा गया है, लेकिन कंपनियों ने राशि जमा नहीं की है. […]

राशि वसूली के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र
जमशेदपुर : आरटीआइ से यह खुलासा हुआ है कि पूर्वी सिंहभूम जिले की नौ खनन कंपनियों के पास 46,47,63,831 रुपये बकाया है. खनन विभाग द्वारा संबंधित कंपनियों को पत्र लिख कर राशि जमा करने को कहा गया है, लेकिन कंपनियों ने राशि जमा नहीं की है.
आरटीआइ कार्यकर्ता सह आप के जिला संयोजक दिनेश महतो ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कंपनियों से राशि वसूली करने के लिए खनन विभाग को उचित दिशा-निर्देश देने की मांग की है. मुख्य सचिव को लिखे पत्र में श्री महतो ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के दो अगस्त 2017 को दिये गये कॉमन कॉज जजमेंट के आलोक में जिले की नौ खनन कंपनियों से 46,47,63,831 रुपये की वसूली की जानी है. 25 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर 17 तक खनन विभाग द्वारा इन कंपनियों को पत्र लिख कर राशि जमा करने को कहा गया, लेकिन खनन कंपनियों ने राशि जमा नहीं की. इसमें सबसे ज्यादा 43,53,77,799 रुपये हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का है.
जिला खनन पदाधिकारी द्वारा सूचना के अधिकार के तहत दी गयी जानकारी के अनुसार किस कंपनी के पास कितना बकाया
माइंस अॉनर मौजा मिनरल क्षेत्र (हे. में) राशि (रु. में)
हिंदुस्तान कॉपर लि. सुरदा, बेनाशोल, सोहदा कॉपर 388.68 43,53,77,799
शंकर सिंह हातनबिंदा व चांदपुर पाइरॉक्सनाइट 16.01 15,71,392
खिरोद मोदी गम्हारकोचा पाइरॉक्सनाइट 34.75 57,96,274
प्रभात कुमार आदित्यदेव मटकू पाइरॉक्सनाइट 70.92 35,76,755
मेसर्स जेएसएमडीसी ज्योतिपहाड़ी कायनाइट 50.25 50,91,569
मेसर्स डगलस डायस दामुडीह क्वार्ट्ज 18.846 10,46,408
निखिल कुमार डे बुरुहातु शोप स्टोन 23.809 8,41,340
मेसर्स भारत माइनिंग खेर क्वार्ट्ज 5.88 23,35,547
एमएमआइ (पी) लि. कुंदरूकोचा गोल्ड 19.5 91,18,747
कुल – 46,47,63,831 रुपये
सुव्यवस्थित शौचालय की रिपोर्ट फोटो सहित अॉनलाइन भेजी
बिष्टुपुर अौर कदमा बाजार में सफाई का सच : हैदराबाद से आयी कार्वी की टीम ने अौचक सर्वे के साथ ली जनता की राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें