Advertisement
नगड़ी में मंत्री करेंगे खाद्यान्न डीबीटी कार्यक्रम की समीक्षा
जमशेदपुर : नगड़ी प्रखंड में चल रहे खाद्यान्न वितरण में डीबीटी कार्यक्रम की समीक्षा के लिए मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में 27 फरवरी को उच्च स्तरीय बैठक होगी. नगड़ी में खाद्यान्न वितरण में डीबीटी लागू होने के विषय में उठ रहे सवालों पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सामाजिक कार्यकर्ता अौर अर्थशास्त्री […]
जमशेदपुर : नगड़ी प्रखंड में चल रहे खाद्यान्न वितरण में डीबीटी कार्यक्रम की समीक्षा के लिए मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में 27 फरवरी को उच्च स्तरीय बैठक होगी. नगड़ी में खाद्यान्न वितरण में डीबीटी लागू होने के विषय में उठ रहे सवालों पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सामाजिक कार्यकर्ता अौर अर्थशास्त्री प्रो. ज्यां द्रेज से फोन पर बात की अौर उनसे इस विषय का राजनीतिक करण करने से परहेज करने का आग्रह किया.
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधान को हूबहू लागू करने के लिए शत-प्रतिशत प्रतिबद्ध है. यदि डीबीटी के कारण आम लोगों को खाद्यान्न लेने में कठिनाई हो रही है, तो इस पर विचार करने के लिए सरकार खुले मन से तैयार है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार प्रत्येक कार्डधारी को उसकी पात्रता के अनुसार अनाज देना है, यदि ऐसे पात्र लाभुकों को किसी कारण से अनाज नहीं मिलता है, तो उसे मुआवजा प्राप्त करने का हक है.
प्रो. द्रेज के साथ बातचीत में तय हुआ कि उनके नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 28 फरवरी को मंत्री से उनके कार्यालय कक्ष में मिलेगा. इससे पूर्व 27 फरवरी को मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की उच्च स्तरीय बैठक होगी, जिसमें नगड़ी में चल रहे डीबीटी कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी अौर मार्च में इसका वृहद मूल्यांकन पद्धति निर्धारित की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement