जमशेदपुर : टाटा स्टील के संस्थापक दिवस पर 3 मार्च को कंपनी परिसर से लेकर बिष्टुपुर गोपाल मैदान के पास गोलचक्कर पर लोग जमशेदजी टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. कंपनी परिसर में परेड होगा. यहां टाटा समूह से जुड़ी विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि और अन्य (कुल 1178 लोग) श्रद्धांजलि देंगे. जानकारी के मुताबिक कंपनी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के अलावा एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के लोग श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बिष्टुपुर गोपाल मैदान में भी संस्थापक को श्रद्धांजलि दी जायेगी.
Advertisement
टाटा स्टील कंपनी परिसर में 1178 लोग देंगे संस्थापक को श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : टाटा स्टील के संस्थापक दिवस पर 3 मार्च को कंपनी परिसर से लेकर बिष्टुपुर गोपाल मैदान के पास गोलचक्कर पर लोग जमशेदजी टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. कंपनी परिसर में परेड होगा. यहां टाटा समूह से जुड़ी विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि और अन्य (कुल 1178 लोग) श्रद्धांजलि देंगे. जानकारी के मुताबिक कंपनी परिसर […]
किस विभाग या कंपनी के कितने लोग शामिल होंगे
टीडब्ल्यूयू के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे रतन टाटा व चंद्रशेखरन. टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों को भी तीन मार्च को संबोधित करेंगे. सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे दोनों यूनियन (टाटा वर्कर्स यूनियन और जुस्को श्रमिक यूनियन) के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे. इससे पहले वे कंपनी और यूनियन के इतिहास को लेकर तैयार किये गये वीजी गोपाल हेरीटेज का भी अवलोकन करेंगे. रतन टाटा व एन चंद्रशेखरन कंपनी के भीतर की झांकियों को देखने के बाद बिष्टुपुर गोलचक्कर पर झांकी को हरी झंडी दिखायेंगे. गोलचक्कर पर संस्थापक को श्रद्धांजिल देंगे.
विभाग/कंपनी-झांकी में शामिल लोग
मेडिकल 100
जेमिपॉल 70
टीआरएफ 100
टीआरएल कोरासाकी 60
टाटा पिगमेंट 50
टिनप्लेट कंपनी 70
टाटा एसेट मैनेजमेंट 10
टाटा स्पंज 25
बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज 50
टाटा-एआइए 40
टाटा टेली सर्विसेज 20
टाटा एआइजी 20
टाटा ब्लूस्कोप 75
टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड 30
हिमालय स्टील मिल सर्विसेज-20
ग्रुप फाइनांस 100
सेफ्टी, ओएचएस, इनवायरमेंट व सस्टेनेबिलिटी 50
तार कंपनी 100
टीसीइ 100
जेसीएपीसीपीएल 75
टाटा कैपिटल 50
टीएसपीडीएल 100
वोल्टास 75
मेटल जंक्शन 55
जुस्को 75
इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट जमशेदपुर, कलिंगानगर व टीजीएस 150
टाटा पावर 75
टीसीएस 30
टाटा स्टील कलिंगानगर 30
आरएंडडी, एसएस व आरटीजी-60
मोजाइक 75
रॉ मैटेरियल, एफए व एमडी व आइबीएमडी 150
आयरन मेकिंग 150
स्टील मैनुफैक्चरिंग, लांग प्रोडक्ट, फ्लैट प्रोडक्ट प्लानिंग, सीएसडी व टीजी प्रोडक्ट 150
शेयर्ड सर्विसेज 150
काॅरपोरेट सर्विसेज सिक्यूरिटी, फायर, टीएफए, स्पोर्टर्स व अन्य 150
निदेशक देंगे श्रद्धांजलि 20
कर्मचारी प्रतिनिधि व यूनियन नेता
नैट स्टील, टाटा स्टील थाइसेन व एसआइडलब्ल्यू 18
टाटा स्टील यूरोप 15
एचआरएम डिवीजन 100
जेनरल ऑफिस 100
बियरिंग डिवीजन 20
ट्यूब डिवीजन 100
बिष्टुपुर में झांकियों की सूची तथा शामिल होने वाले लोग
रैफऔर जैप –
टाटा मोटर्स 30
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स-50
एआइडब्ल्यूसी 40
भारत सेवाश्रम संघ 125
बाल विहार 175
चिन्मया विद्यालय 80
छत्तीसगढ़ जनकल्याण समिति-200
सीपीएन क्लब 200
डीबीएमएस 160
गुजराती सनातन समाज 60
जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स-50
केरला समाजम 70
मद्रासी सम्मेलनी 110
मिलानी क्लब 25
मारवाड़ी महिला मंच 135
पंजाबी समाज 105
रामकृष्ण मिशन 250
राजस्थान मैत्री संघ 150
यूपी संघ 150
सीनियर सिटीजन एसो 25
टाटा स्टील एक्स इंप्लाइज एसोसिएशन 20
सत्य साइ ऑर्गेनाइजेशन 25
सीडीएंडएसडब्ल्यू 250
जुस्को स्कूल 150
सुबह साढ़े सात बजे निकलेंगी झांकियां : टाटा स्टील के मुख्य गेट पर टाटा घराने की कंपनियों की झांकियां साढ़े सात बजे से निकलेंगी. यह क्रम साढ़े नौ बजे तक जारी रहेगा. इसके लिए सभी विभागों को समय भी आवंटित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement