27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच से संतुष्ट, दोषी बचेंगे नहीं: आइजी

जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म व देह व्यापार मामले की जांच साइंटिफिक और प्रोफेशनल तरीके से हो रही है. जांच के बाद दोषी को पुलिस सलाखों में डालेगी और निर्दोष को फंसाया नहीं जायेगा. एसएसपी कार्यालय में आइजी नवीन कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए यह […]

जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म व देह व्यापार मामले की जांच साइंटिफिक और प्रोफेशनल तरीके से हो रही है. जांच के बाद दोषी को पुलिस सलाखों में डालेगी और निर्दोष को फंसाया नहीं जायेगा. एसएसपी कार्यालय में आइजी नवीन कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा कि जांच में कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए टीम से साथ रिव्यू कर कुछ नये बिंदुओं पर जांच करने को कहा गया है. डीआइजी साकेत कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कई सबूत इकट्ठा किये हैं तथा कई का बयान लिया है. सभी पर गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है. मामले में पुलिस किसी भी तरह से किसी को बचाने के लिए लीपापोती नहीं करेगी. जांच में जिनका भी नाम सामने आयेगा, उसे जेल भेजा जायेगा. इस मौके पर डीआइजी साकेत कुमार सिंह भी मौजूद थे.
घाटशिला में एटीएम मशीन काटकर 25 लाख की जांच में टीम गठित : घाटशिला में एसबीआइ बैंक के एटीएम काउंटर की मशीन काटकर 25 लाख कैश ले जाने के मामले में पुलिस टीम गठित की गयी है.
जनता थाने में जायें, तो तुरंत एफआइआर करें: आइजी नवीन कुमार सिंह ने एसएसपी अनूप बिरथरे को निर्देश दिया कि सभी थानों में अविलंब यह सुविधा लागू की जाये कि कोई भी थाने में मामला दर्ज कराने जाये, तो अविलंब एफआइआर दर्ज हो. उन्हें बाद में आने की सलाह नहीं दी जाये.
एक सप्ताह में शुरू हो जायेगा साइबर थाना : आइजी नवीन कुमार सिंह ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर जिला में साइबर थाना शुरू हो जायेगा.
नक्सली पुलिस की नाकामी को तलाशते हैं : बोड़ाम में मानगो दुष्कर्म मामले में नक्सलियों द्वारा हुई पोस्टरबाजी की घटना के बारे में आइजी नवीन कुमार सिंह ने कहा है कि नक्सली पुलिस की नाकामी को तलाशते हैं.
अफसरों की संलिप्तता की अभी तक पुष्टि नहीं
आइजी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि डीआइजी की प्रथम दृष्टया जांच में डीएसपी और एमजीएम थानेदार पर नाबालिग द्वारा लगाये गये आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन नाबालिग के बयान की वीडियो रिकॉडिंग को सुनने के बाद दोबारा डीएसपी और एमजीएम थानेदार के बिंदुओं पर जांच की जा रही है. आइजी ने कहा कि समय और जरूरत के मुताबिक किसी का भी पुलिस नारको करा सकती है. यह भी जरूरी नहीं है कि जिनका नाम सामने आ रहा है. वे लोग इसमे शामिल हो सकते हैं.
जांच के बाद जो तथ्य सामने आयेंगे. उनके मुताबिक आरोप पत्र कोर्ट को समर्पित किया जायेगा. वर्तमान में जो तीन आरोपी इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो और श्रीकांत जेल भेजे गये हैं. वह भी पुलिस को अपनी संलिप्तता से इंकार कर रहे हैं. पुलिस उस दिशा में भी जांच कर रही है.
मानगो : शिव व श्रीकांत आज से फिर तीन दिनों की रिमांड पर
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में चार दिनों की पुलिस रिमांड से गुरुवार शाम को इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो और श्रीकांत को जेल भेज दिया गया है. कुछ बिंदुओं पर जांच बाकी रहने पर मानगो पुलिस ने गुरुवार को तीसरी बार शिव कुमार और श्रीकांत को रिमांड पर लेने की अर्जी दी. अदालत ने अर्जी मंजूर कर ली है. शुक्रवार को पुलिस दोनों को तीन दिनों के रिमांड पर जेल से थाना लायेगी. वहीं दूसरी तरफ बीती रात 11 बजे तक पुलिस टीम द्वारा नर्सिंग होम का पता लगाने और नर्सिंग होम में दस्तावेजों को जब्त करते समय नाबालिग को साथ रखा. रात तक नाबालिग के घर नहीं पहुंचने पर नानक सेठ अपनी पत्नी और बहन के साथ पहले साकची थाना पहुंचे. फिर बिष्टुपुर थाना गये. पुलिस टीम नर्सिंग होम में जब्त दस्तावेजों की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें