जमशेदपुर : प्रवर्तन निदेशालय रांची की टीम ने बुधवार की सुबह आदित्यपुर शेरे पंजाब चाैक स्थित दयाल टावर में न्यू निर्मला ज्वेलर्स शॉप से 10 लाख के हीरे-जेवरात जब्त किया. मंगलवार काे इडी ने पीएनवी फ्रॉड के मामले में न्यू निर्मला ज्वेलर्स में कार्रवाई के पूर्व बिष्टुपुर स्थित कुलदीप एंड संस ज्वेलर्स में गीतांजलि के काउंटर से 75 लाख आैर रांची कुलदीप एंड संस के काउंटर से 92 लाख रुपये के हीरे-जेवरात जब्त किया था. अब तक इडी ने नीरव मोदी प्रकरण में झारखंड से 4.40 करोड़ रुपये के हीरे के जेवर जब्त किया है.
इडी की टीम ने आदित्यपुर दयाल ट्रेडर्स स्थित एएच वेंचर्स नामक दुकान में छापेमारी की. यह दुकान अमृता प्रसाद और इनके पति रवि प्रसाद चलाते हैं. एएच वेंचर्स में छापेमारी से मिले संकेतों के आधार पर पूछताछ में इडी को न्यू निर्मला ज्वेलर्स में कुछ जेवर रखने की जानकारी हुई. इसके बाद इडी ने मंगलवार देर रात न्यू निर्मला ज्वेलर्स में छापा मारा था. रात भर चली जांच के बाद बुधवार की सुबह 10 लाख रुपये के हीरे के जेवरात जब्त किये गये.
नीरव मोदी मामले में इडी रांची की टीम ने सबसे पहले बोकारो और धनबाद मेें छापा मारा. बोकारो के दुकानदारों का गीतांजलि के साथ करार बहुत पहले ही समाप्त हो जाने की वजह से वहां कुछ नहीं मिला. धनबाद की एक दुकान से 86 लाख के हीरे के जेवरात जब्त किये गये. इडी ने दूसरे दिन रांची के नक्षत्र और कुलदीप संस में छापा मारा.