आपसी रंजिश के कारण शिकार मांझी की हत्या की गयी थी
Advertisement
शिकार मांझी हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार
आपसी रंजिश के कारण शिकार मांझी की हत्या की गयी थी गम्हरिया : सरायकेला थाना क्षेत्र के काशिदा निवासी शिकार मांझी की हत्या आपसी रंजिश के कारण की गयी थी. मामले का उद्भेदन करते हुए कांड्रा पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश […]
गम्हरिया : सरायकेला थाना क्षेत्र के काशिदा निवासी शिकार मांझी की हत्या आपसी रंजिश के कारण की गयी थी. मामले का उद्भेदन करते हुए कांड्रा पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 12 फरवरी की रात चररी पहाड़ी को समीप भादुआगोड़ा के पास पत्थर से कुचलकर शिकार माझी की हत्या कर दी गयी थी. मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस द्वारा खरसावां थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी श्याम मांझी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी,
जिसमें श्याम ने आपसी रंजिश को लेकर हत्या करने की बात स्वीकार किया. उसकी निशानदेही पर हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी रघुनाथपुर के श्याम मांझी, भादुआगोड़ा के अजीत सोरेन, मिलबेड़ा के राजने सोरेन व डोमजुड़ी के सूरज मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया.
छापामारी दल के सदस्य : कांड्रा थाना प्रभारी अशोक कुमार, रणधीर कुमार, अनिल यादव, हेमेश्वर रजवार, गौतम कुमार यादव, अरविंद मेहता, बसंत गोप.
ये सामान हुआ बरामद
वारदात में प्रयुक्त खून लगा पत्थर, मोबाइल फोन व बाइक (संख्या जेएच 05 एआर 4333).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement