सर्वेक्षण में स्वच्छ शहर को लेकर कुल 4000 अंकों की प्रतियोगिता, आज से अगले तीन दिनों तक स्वच्छता के दस्तावेज खंगाले जायेंगे
Advertisement
जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण आज से
सर्वेक्षण में स्वच्छ शहर को लेकर कुल 4000 अंकों की प्रतियोगिता, आज से अगले तीन दिनों तक स्वच्छता के दस्तावेज खंगाले जायेंगे जमशेदपुर : दस लाख की आबादी वाले जमशेदपुर शहर (जमशेदपुर अक्षेस) में बुधवार से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया जायेगा. इसके लिए हैदराबाद से कार्वी के पदाधिकारियों की टीम बुधवार को शहर आयेगी. यह […]
जमशेदपुर : दस लाख की आबादी वाले जमशेदपुर शहर (जमशेदपुर अक्षेस) में बुधवार से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया जायेगा. इसके लिए हैदराबाद से कार्वी के पदाधिकारियों की टीम बुधवार को शहर आयेगी. यह टीम शहर की स्वच्छता के लिए किये गये कार्यों की जमीनी हकीकत देखेगी.
बुधवार से तीन दिनों तक स्वच्छता के लिए निर्धारित आयामों को लेकर तैयार दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) की जांच करेंगे. इसमें खुले में शौच मुक्त सर्टिफिकेशन, स्वच्छता एप डाउनलोड, घर-घर कचरा का उठाव, सूखे अौर गीले कचरे का पृथकीकरण अौर निष्पादन, अॉन साइट कचरा निष्पादन, स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता व फीडबैक आदि को लेकर कार्यों का मानक के मुताबिक स्थिति का जायजा लेगी.
860 मजदूरों, 50 से ज्यादा गाड़ियों के कार्यों का मूल्यांकन :
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जमशेदपुर समेत 4041 शहरों में स्वच्छता सर्वे किया जा रहा है. इसमें बुधवार से जमशेदपुर अक्षेस का सर्वेक्षण किया जायेगा. इसमें गैर कंपनी क्षेत्र में 360 अौर कंपनी क्षेत्र में 500 कुल 860 मजदूरों की टीम द्वारा सफाई कार्य, 50 से ज्यादा गाड़ियों का रोजाना मूवमेंट का कल कागजी तौर पर मूल्यांकन किया जायेगा. सिविरेज, ड्रेनेज, मेकानाइज सफाई अौर एप डाउनलोड में पूरे अंक मिलेंगे : 4000 अंकों की प्रतियोगिता में शहर में सिविरेज ड्रेनेज, मेकानाइज सफाई अौर स्वच्छता को लेकर एप डाउन लोड करने में जमशेदपुर शहर को पूरे अंक मिलेंगे. इसके लिए किये गये कार्यों को पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो चुकी है. इसके अलावा कवाड़ महोेत्सव के माध्यम से राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जमशेदपुर शहर का नाम टॉप टेन शहरों में शुमार हो चुका है.
किन कार्यों में कितने अंक मिलेंगे शहर को
मानक के मुताबिक दस्तावेज (डक्यूमेंटेशन में) – 1200 अंक
मानक के मुताबिक स्वच्छता को लेकर किये गये कार्य, फील्ड विजिट में मिलने पर – 1400 अंक
मानक के मुताबिक पब्लिक फीडबैक पर – 1400 अंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement