21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन मरम्मत पर वर्कर्स कॉलेज प्राचार्य विवि तलब, जवाब दिया

विवि ने कहा – पहले कॉलेज की बिल्डिंग कमेटी की बैठक बुलाकर दस्तावेजों की पड़ताल करें काम सही नहीं होने पर विवि को लिखित रूप से करें सूचित, गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाये जमशेदपुर : मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में भवन मरम्मत के नाम पर अनियमितता के मामले में मंगलवार को कॉलेज के […]

विवि ने कहा – पहले कॉलेज की बिल्डिंग कमेटी की बैठक बुलाकर दस्तावेजों की पड़ताल करें

काम सही नहीं होने पर विवि को लिखित रूप से करें सूचित, गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाये
जमशेदपुर : मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में भवन मरम्मत के नाम पर अनियमितता के मामले में मंगलवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद ने कोल्हान विवि प्रशासन के पक्ष अपना पक्ष रखा. कुलानुशासक डॉ एके झा ने प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद की ओर से प्रस्तुत किये गये कागजात की जांच की. विवि की ओर से कहा गया कि प्राचार्य इस मामले में कॉलेज के बिल्डिंग कमेटी की बैठक बुलायें. इसमें भवन मरम्मत के लिए बने डीपीआर का विस्तृत अध्ययन करें.
डीपीआर बनाने वाली एजेंसी से इस संबंध में जानकारी प्राप्त करें. अगर कहीं मानक का विचलन हुआ है, तो फिर इसकी पूरी पड़ताल कर विवि काे लिखित रूप से अवगत करायें. विवि की ओर से कहा गया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं की जाये. अगर काम मानक के अनुरूप नहीं हुअा है, तो एजेंसी का भुगतान रोक कर रखें. सभी पक्षों की राय लेने के बाद इस मामले का निस्तारण किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें