जमशेदपुर: आजमीन ए हज ने खादिमुल हुजाज से शिकायत की है कि टायो और कालीमाटी की एसबीआइ शाखा में हज यात्रियों को पैसा जमा कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ज्ञात हो कि मुंबई हज कमेटी ने एसबीआइ के साथ हज यात्रियों का पैसा जमा कराये जाने का टाइअप किया है. सभी शाखाओं को साफ निर्देश भी दिये गये हैं कि हज यात्रियों पैसा जमा करने के लिए किसी अन्य औपचारिकता की आवश्यकता नहीं है. मंगलवार को सरायकेला स्थित मुड़िया निवासी चार आजमीन ए हज पैसा लेकर टायो स्थित एसबीआइ की शाखा में पहुंचे थे. वहां उन्हें अधिक रकम होने के कारण पैसे लेने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद उन लोगों ने बिष्टुपुर स्थित एसबीआइ में आकर रकम जमा करायी.
सरायकेला रेंज के एसबीआइ अधिकारी सीबी के सिंह ने बताया कि वे लोग किसी दूसरे बैंक का चेक लेकर संबंधित शाखा में पहुंचे थे. ऐसी स्थिति में उन्हें त्वरित कार्य के लिए मुख्य शाखा बिष्टुपुर भेजा गया. कालीमाटी रोड शाखा के संबंध में आरएम संजय प्रकाश ने बताया कि सभी शाखाओं को हज यात्रियों के मद में पैसा जमा लेने के लिए साफ निर्देश जारी हैं. अन्य मद में 25 हजार से अधिक नगद जमा लेने का नियम नहीं है. हज यात्रियों को जमशेदपुर की किसी शाखा में परेशानी हो रही है तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं.