जमशेदपुर: नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन (एनएफआइआर) के उपाध्यक्ष सह दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री केएस मूर्ति ने चक्रधरपुर डिवीजन का को-ऑर्डिनेटर पीवी राव को मनोनीत किया है.
पीवी राव चक्रधरपुर डिवीजन में अबतक अतिरिक्त संयुक्त सचिव के पद पर थे. बंडामुंडा रेलवे में चीफ क्रू कंट्रोलर कार्यालय में अधीक्षक (ओएस) के रूप में पदस्थापित हैं.
इस संबंध मे महामंत्री केएस मूर्ति का हस्ताक्षरयुक्त एक पत्र भेजकर चक्रधरपुर डीआरएम समेत रेल प्रशासन को पीएनएम व अन्य मीटिंग के लिए पीवी राव को अधिकृत किया गया है. इसकी जानकारी उपलब्ध करायी है. डीआरएम को भेजे गये पत्र में चक्रधरपुर डिवीजन के पूर्व को-ऑर्डिनेटर एसआर मिश्र का नाम लिये बगैर डिवीजन के को-ऑर्डिनेटर के सेवानिवृत्त होने से पद रिक्त बताया गया है. कोलकाता से प्रभात खबर के साथ बातचीत में मेंस कांग्रेस के महामंत्री केएस मूर्ति ने बताया कि चक्रधरपुर डिवीजन में पीवी राव को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इसकी सूचना डीआरएम समेत सभी रेल प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को दे गयी है.
दो ऑफिस बेयरर का मनोनयन
दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री केएस मूर्ति ने रेलवे मेंस कांग्रेस प्रेम मेंबर के लिए दो ऑफिस बेयरर का मनोनयन किया है. इस संबंध में महामंत्री श्री राव ने चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम को एक पत्र भेजा है. जिसमें चक्रधरपुर ब्रांच-1 के सचिव और सिनी ब्रांच के सचिव बीके महतो शामिल है.
मेंस कांग्रेस में शशिरंजन मिश्र को-ऑर्डिनेटर : एसआर मिश्र
दूसरी ओर मेंस कांग्रेस में पीवी राव को को-ऑर्डिनेटर मनोनयन किये जाने पर मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महासचिव एसआर मिश्र ने कहा कि 24 मार्च को केएस मूर्ति का दो वर्ष का टर्म पूरा हो गया था. इस कारण वे मेंस कांग्रेस में न सदस्य है और न महासचिव हैं. इस कारण उनके पास को-ऑर्डिनेटर नियुक्त करने का अधिकार नहीं है. 30-31 मार्च को वर्किग कमेटी की बैठक में 37 मेंबरों की मौजूदगी में शशिरंजन मिश्र को को-ऑर्डिनेटर चुना गया था.