मुन्ना व सिंह एंड साइन कंस्ट्रक्शन को हटाया गया
Advertisement
बिल में फर्जीवाड़ा, काम से रोका
मुन्ना व सिंह एंड साइन कंस्ट्रक्शन को हटाया गया जमशेदपुर : जमशेदपुर बिजली जीएम अमरनाथ मिश्रा ने विभाग के बिल में फर्जीवाड़ा पकड़ा है. बिजली के आधारभूत संरचना निर्माण के कार्य से कई गुना ज्यादा बिल लेने के क्रम में यह गड़बड़झाला पकड़ाया. विभागीय कार्यों के दो अलग-अलग मामले में दो एजेंसी के काम करने […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर बिजली जीएम अमरनाथ मिश्रा ने विभाग के बिल में फर्जीवाड़ा पकड़ा है. बिजली के आधारभूत संरचना निर्माण के कार्य से कई गुना ज्यादा बिल लेने के क्रम में यह गड़बड़झाला पकड़ाया. विभागीय कार्यों के दो अलग-अलग मामले में दो एजेंसी के काम करने पर रोक लगाने अौर उसे काम से हटाने की भी कार्रवाई की गयी. साथ ही दोनों एजेंसी के सात लाख अौर पांच लाख रुपये का बिल रद्द करने की कार्रवाई की गयी है. इसमें एक मामला जमशेदपुर का है,
जबकि दूसरा मामला चाईबासा का है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर में मेसर्स मुन्ना कंस्ट्रक्शन द्वारा सात लाख रुपये अौर चाईबासा के मेसर्स सिंह एंड साइन कंस्ट्रक्शन द्वारा पांच लाख रुपये का फर्जी बिल एजेंसी द्वारा तैयार किया गया था अौर भुगतान लेने के फिराक में था. इस बीच जीएम के रुटिन जांच में फर्जी बिल को पकड़ा गया है, इसमें मेसर्स मुन्ना कंस्ट्रक्शन को काम से छह माह अौर सिंह एंड साइन कंस्ट्रक्शन को तीन माह के लिए काम पर रोक लगाते हुए तत्काल काम से हटाने की कार्रवाई की गयी है.
फर्जी बिल के दो मामले पकड़ाये हैं. तत्काल कार्रवाई करते हुए बिल को रद्द कर दिया गया है. साथ ही दोनों एजेंसी के काम पर रोक लगाने के साथ उसे काम से हटाने की कार्रवाई की गयी है.
अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement