24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची में सड़क किनारे लगे ठेलाें पर चला डंडा, 35 धराये

जमशेदपुर : साकची थानांतर्गत बंगाल क्लब, आम बागान और चौधरी बिल्डिंग के पास सड़क किनारे खड़े ठेले व खोमचे लगाने वालों पर सोमवार को भी पुलिस का डंडा चला. पुलिस ने सोमवार को साकची क्षेत्र से करीब 35 ठेलाें को जब्त किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने बताया कि […]

जमशेदपुर : साकची थानांतर्गत बंगाल क्लब, आम बागान और चौधरी बिल्डिंग के पास सड़क किनारे खड़े ठेले व खोमचे लगाने वालों पर सोमवार को भी पुलिस का डंडा चला. पुलिस ने सोमवार को साकची क्षेत्र से करीब 35 ठेलाें को जब्त किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने बताया कि सड़क किनारे लगने वाली दुकान और ठेला दुकान के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. सोमवार को भी पुलिस बल के साथ अभियान चलाया गया.

इसमें सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह भी मौजूद थे. जब्त सभी ठेले को साकची थाना में ला कर रखा गया है. डीएसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि जब तक वरीय अधिकारी की ओर से कोई नया आदेश नहीं आता है, तब तक लगातार अभियान चलायी जायेगी.

मानगो के डिमना रोड, पुरुलिया रोड में वेंडिंग जोन तय कर सरकारी जमीन उपलब्ध कराने के संबंध में अंचलाधिकारी से पत्राचार किया गया है, लेकिन अब तक जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी है, जिसके कारण वेंडिंग जोन नहीं बन पाया है.
राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विशेष पदाधिकारी, मानगो अक्षेस
वेंडरों का सर्वे किया जा चुका है तथा जमशेदपुर अक्षेस द्वारा बर्मामाइंस, कदमा, सोनारी समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थान तय कर जमीन की विवरणी के संबंध में अंचलाधिकारी से पत्राचार किया गया है. विवरणी -जमीन उपलब्ध होने के बाद वेडिंग जोन बनाया जायेगा.
सलील तिर्की, सिटी मिशन मैनेजर, जमशेदपुर अक्षेस
नगर विकास विभाग द्वारा सभी यूएलबी में वेडिंग जोन बनाने का निर्देश दिया गया है. जुगसलाई में सर्वे के लिए हाल में ही एजेंसी तय की गयी है, जिसके द्वारा सर्वे अौर स्थल चयन किया जायेगा.
सुरेंद्र प्रसाद, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडरों का सर्वे हो चुका है अौर आइ कार्ड भी निर्गत किया जा चुका है. वेंडिंग जोन के लिए तीन स्थान तय किये जा चुके हैं, जहां वेडिंग जोन बनाया जायेगा.
दीपक सहाय, कार्यपालक पदाधिकारी आदित्यपुर नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें