जमशेदपुर : जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज के नव निर्मित पीजी ब्लॉक में दरार आ गयी है. उक्त ब्लॉक के निर्माण में गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने का आरोप विभिन्न छात्र संगठनों ने लगाया है. इसे लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला महांती को एक पत्र भेजा गया है. इसमें उक्त निर्माण कार्य की जांच करने की मांग की गयी है.
हालांकि भवन निर्माण विभाग की अोर से यह निर्माण कार्य किया गया था. विवि के पास सीधे तौर पर इसमें हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है. नाम नहीं छापने की शर्त पर विवि के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि सीधे तौर पर कार्रवाई का कोई अधिकार नहीं होने की वजह से भी भवन की गुणवत्ता खराब होने की संभावना लगातार बनी रहती है.