22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1009 रेलकर्मी बनेंगे एसएम

1900 ग्रेड पे पर कार्यरत सभी विभागों के रेलकर्मी परीक्षा में शामिल हुए थे जमशेदपुर : रेलवे में जीडीसीइ परीक्षा का परिणाम सोमवार को गार्डेनरीच से जारी कर दिया गया हैं. इसमें 1009 रेलकर्मियों का चयन स्टेशन मास्टर के लिए किया गया है. जनरल डिपार्टमेंटल कंपटेटिव एग्जाम (जीडीसीइ) की परीक्षा 6 और 8 फरवरी को […]

1900 ग्रेड पे पर कार्यरत सभी विभागों के रेलकर्मी परीक्षा में शामिल हुए थे

जमशेदपुर : रेलवे में जीडीसीइ परीक्षा का परिणाम सोमवार को गार्डेनरीच से जारी कर दिया गया हैं. इसमें 1009 रेलकर्मियों का चयन स्टेशन मास्टर के लिए किया गया है. जनरल डिपार्टमेंटल कंपटेटिव एग्जाम (जीडीसीइ) की परीक्षा 6 और 8 फरवरी को आयोजित की गयी थी. रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी कर रहे कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुसार आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है. दक्षिण पूर्व रेलवे में परीक्षा में पास 1009 रेलकर्मियों को स्टेशन मास्टर बनने का मौका मिलेगा. टाटानगर, रांची, हटिया, चक्रधरपुर, बोकारो, चाईबासा, चांडिल के 19 सौ ग्रेड पे पर कार्यरत सभी विभागों के रेलकर्मी परीक्षा में शामिल हुए थे. सात हजार से ज्यादा रेलकर्मियों ने आवेदन किया था.
रेलकर्मी के आश्रित का बनेगा मेडिकल कार्ड : रेलकर्मियों के आश्रितों का अलग-अलग मेडिकल कार्ड बनेगा. मेंस कांग्रेस नेता शशि मिश्रा ने बताया कि रेलवे बोर्ड का आदेश दक्षिण-पूर्व जोन के चक्रधरपुर मंडल में आ चुका है. हर रेलकर्मी से उसके आश्रितों का नाम और अलग-अलग फोटो मांगा जायेगा. रेलवे में कैशलेस चिकित्सा सुविधा शुरू करने से पहले हर कर्मचारी के आश्रित का अलग-अलग मेडिकल कार्ड बनेगा. रेलवे में कैशलेस सेवा शुरू होने वाली है.
स्टेशन में पकड़े गये ओड़िशा के प्रेमी युगल
टाटानगर रेलवे स्टेशन में भटक रहे प्रेमी युगल को बीती रात आरपीएफ जवानों ने पकड़ रेल पुलिस को सौंप दिया. प्रेमी युगल ओड़िशा मयूरभंज जिला के जामदा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. दोपहर में परिजनों और जामदा पुलिस को बुला दोनों को सौंप दिया गया. बीती रात स्टेशन में सुरक्षा जवानों ने संदेह होने पर प्रेमी युगल को पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह घर से भाग कर आये है. बताया जाता है कि मंगलवार को ओड़िशा में दोनों का विवाह होगा. इस घटना को लेकर दिन भर रेल थाना में गहमा-गहमी बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें