Advertisement
29 जुआरियों को भेजा गया जेल
बाराद्वारी में शनिवार को पुलिस ने की थी जुआ अड्डे पर छापेमारी जमशेदपुर : एसपी सिटी प्रभात कुमार के निर्देश पर सीतारामडेरा के न्यू बाराद्वारी एसबीआइ बैंक के सामने बरगद पेड़ के पास कल्लू व नसीम के मटका-जुआ अड्डा पर पुलिस की टीम ने शनिवार को छापेमारी की. इसमें में सीतारामडेरा पुलिस को शामिल नहीं […]
बाराद्वारी में शनिवार को पुलिस ने की थी जुआ अड्डे पर छापेमारी
जमशेदपुर : एसपी सिटी प्रभात कुमार के निर्देश पर सीतारामडेरा के न्यू बाराद्वारी एसबीआइ बैंक के सामने बरगद पेड़ के पास कल्लू व नसीम के मटका-जुआ अड्डा पर पुलिस की टीम ने शनिवार को छापेमारी की.
इसमें में सीतारामडेरा पुलिस को शामिल नहीं किया गया था. छापेमारी में कुल 29 लोग को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया.अड्डे से पुलिस ने बीस हजार रुपये नकद और 16 मोबाइल फोन, मटका चार्ज, कुर्सी व कई अन्य सामान जब्त किया था. पुलिस की एक विशेष टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार सभी को सीतारामडेरा पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सीतारामडेरा थाने में थानेदार रामेश्वर उरांव के बयान पर कपाली इस्लाननगर के नासीर कमाल, सिदगोड़ा क्रास रोड 9 के कल्लू गुप्ता, आजाद मार्केट टेल्को के वर्मा साव, काशीडीह लाइन नंबर एक के देवेंद्र गुप्ता, बारीडीह चौक के सामुवेल मसीह, सीतारामडेरा कुम्हार पाड़ा के अमर नायक, करण कुमार, सीतारामडेरा शिव मंदिर के पास के गोपी शिखर, आजादबस्ती के मो इम्तियाज, भुइयांडीह के विनोद साव, पुराना सीतारामडेरा के सुनील पासवान, तारापोर कॉलोनी के सुनील दास,
भुइयांडीह कालिंदी बस्ती के मनोज कुमार शर्मा, आजादबस्ती के मो सिकंदर, तामोलिया के अजीत कुमार सिंह, साकची जैन भवन के जयेस दोमसी, केबुल बस्ती के मुन्ना सिंह, भुइयांडीह के शशिराम, काशीडीह के सोनू सांडिल, साकची गुरुद्वारा बस्ती के राजेश कुमार, साकची के मो. अजीम, जवाहरनगर रोड नंबर चार का मनोज कुमार साव, साकची गुरुनानक नगर के प्रदीप पोद्दर, ह्यूमपाइप के विजय कुमार साहू, काशीडाह के रंजीत कुमार केसरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने रविवार की देर शाम सभी को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement