Advertisement
कपाली में जमीन के नये दावेदार ने दो मकान को किया ध्वस्त, चलवाया बुलडोजर, हंगामा
जमशेदपुर : कपाली टीओपी अंतर्गत अंसार नगर में रविवार को जमीन के नये दावेदार द्वारा बुलडोजर चलाकर दो मकान ध्वस्त करने के खिलाफ वहां के 25 परिवार के लोग गोलबंद हो गये तथा काफी देर हंगामा किया. बाद में आक्रोशित लोगों को पूर्व में जमीन बेचने वाले ने समझाया और मामला हल करने के लिए […]
जमशेदपुर : कपाली टीओपी अंतर्गत अंसार नगर में रविवार को जमीन के नये दावेदार द्वारा बुलडोजर चलाकर दो मकान ध्वस्त करने के खिलाफ वहां के 25 परिवार के लोग गोलबंद हो गये तथा काफी देर हंगामा किया. बाद में आक्रोशित लोगों को पूर्व में जमीन बेचने वाले ने समझाया और मामला हल करने के लिए कुछ दिन की मोहलत मांगी. इसके बाद लोग शांत हुए.हालांकि इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी है.
सात वर्ष पूर्व खरीदी थी जमीन : अंसार नगर निवासी शमशाद ने बताया कि सात वर्ष पूर्व अंसार नगर में कई लोगों ने नारायण और खोखन से जमीन खरीदी थी. शनिवार को अचानक धनंजय नाम का व्यक्ति आया और पूरी जमीन पर वह दावा करने लगा. उसने लोगों को कब्जा की हुई जमीन जल्द खाली करने को कहा. लोगों ने नारायण को पैसे देकर जमीन खरीदने की बात कही. लेकिन धनंजय ने कहा कि जमीन के बदले उसे न तो पैसे मिले हैं न ही उसने जमीन बेची है.
इसके बाद धनंजय ने बुलडोजर चलवा कर दो मकान और बाउंड्री को ध्वस्त करा दिया. मकान तोड़े जाने के खिलाफ गोलबंद हुए बस्ती के लोगों ने नारायण के घर पर जाकर हंगामा मचाया. साथ ही उसे सही जानकारी देने को कहा. नारायण ने कुछ दिन की मोहलत मांगी. उसने धनंजय से भी वार्ता करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement