Advertisement
सरकारी रक्त सेवा को बनायेंगे बेहतर
एनएचएम की टीम ने जमशेदपुर ब्लड बैंक का किया िनरीक्षण, बोले निदेशक जमशेदपुर : नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के निदेशक डॉ कृपानंद झा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम रविवार को जमशेदपुर पहुंची. इस टीम में झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग प्रमुख डॉ मंडल, डॉ मल्लिक शामिल थे. टीम ने सिविल सर्जन […]
एनएचएम की टीम ने जमशेदपुर ब्लड बैंक का किया िनरीक्षण, बोले निदेशक
जमशेदपुर : नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के निदेशक डॉ कृपानंद झा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम रविवार को जमशेदपुर पहुंची. इस टीम में झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग प्रमुख डॉ मंडल, डॉ मल्लिक शामिल थे. टीम ने सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद के साथ जमशेदपुर ब्लड बैंक का निरीक्षण किया.
इस संबंध में एनएचएम निदेशक ने बताया कि जमशेदपुर की रक्त संरक्षण व संग्रहण प्रणाली काफी बेहतर है. सरकारी रक्त संग्रहण सेवाओं को भी इसी तरह से अपग्रेड किया जायेगा. इसके साथ ही टीम के सदस्यों ने शहर में रक्त संग्रहित करने वाली शीर्ष संस्थाओं जैसे वोलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (वीबीडीए) रेड क्रॉस सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
सदर अस्पताल का दौरा किया : टीम के सदस्यों ने खासमहल स्थित सदर अस्पताल देखा. उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व मरीजों के लिए उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं को सराहा. सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने निदेशक को बताया कि अस्पताल में एक एएनएम स्कूल व रक्त संग्रहण के लिए ब्लड स्टोरेज यूनिट की बेहद जरूरत है. एनएचएम निदेशक ने बताया कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement