जमशेदपुर : पं बंगाल के मेदिनीनगर कोतवाली स्थित सिंगूर ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डीलर बनकर कार फाइनांस कराने के नाम पर 20.50 लाख की ठगी का मामला परसुडीह थाना में दर्ज किया गया है. परसुडीह के मां दुर्गा अपार्टमेंट निवासी बापी बोस और सुब्रतो के बयान पर दर्ज किये गये दो अलग-अलग मामले में मेसर्स सिंगूर ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रबंधन के अलावा आदित्यपुर दिंदली बस्ती निवासी दीपक कुमार और न्यू सीतारामडेरा (शिव मंदिर के पीछे) की रहने वाली कंपनी की सीए मीरा अग्रवाल को बनाया गया है. पुलिस कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. मामला वर्ष 2017 की है.
Advertisement
जमशेदपुर : डीलर बन कार के नाम पर की 20.50 लाख की ठगी परसुडीह
जमशेदपुर : पं बंगाल के मेदिनीनगर कोतवाली स्थित सिंगूर ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डीलर बनकर कार फाइनांस कराने के नाम पर 20.50 लाख की ठगी का मामला परसुडीह थाना में दर्ज किया गया है. परसुडीह के मां दुर्गा अपार्टमेंट निवासी बापी बोस और सुब्रतो के बयान पर दर्ज किये गये दो अलग-अलग मामले में […]
कार देने के लिए कोटेशन दे चेक लिया और रुपये हड़प लिये
दर्ज मामले के मुताबिक बापी बोस और सुब्रतो ने कार खरीदने के लिए सिंगूर ऑटो कंपनी के दीपक कुमार से संपर्क किया. दीपक ने दोनों को 5 सितंबर 2017 को दो कार का कोटेशन उपलब्ध कराया. दोनों कार लेने पर राजी हो गये. इसके बाद बापी ने अपनी पसंद की कार खरीदने के लिए 11.7 लाख रुपये तथा सुब्रतो ने अपनी कार के लिये 9.40 लाख रुपये का चेक दीपक को दिया.
चेक लेने के बाद दीपक कुमार ने शो रूम में कार नहीं होने की बात कह टाल- मटोल किया. इसबीच दोनों को संदेह होने पर बंगाल मेदिनीनगर जा पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि सिंगूर ऑटो के नाम से उसकी ऑटो पार्ट्स की दुकान है. इसके बाद दोनों रुपये की मांग करने लगे. दीपक ने जनवरी माह में रुपये लौटने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement