जमशेदपुर : देहरादून में मंगलवार काे सड़क दुर्घटना में मृत बागबेड़ा हरहरगुट्टू जाेगी हाेटल के समीप रहने वाले 20 वर्षीय अंशुमन पांडेय का शव शुक्रवार काे उनके आवास पहुंचा.
शव के पहुंचते ही मां-बहन आैर परिवार समेत अास-पड़ाेस के लाेगाें की चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मां-बहन अंशुमन के शव लिपट कर उसे बार-बार उठने काे कह रही थी. मां बार-बार कह रही थी कि आयुष… उठ.. उठ उठके माइ के देख, तुम ताे कभी अइसे न रूठत रहले, उठ न, ए बबुआ हमार गले लग..
मां के इन शब्दों को सुनकर हर काेई फफक पड़ा. हरहरगुट्टू स्थित प्रेम कुंज साई मेडिकल के रंजीत पांडेय के पुत्र अंशुमन पांडेय की देहरादून में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हाे गयी थी. अंशुमन देहरादून के दून बिजनेस स्कूल में बीएससीएजी पार्ट-2 का छात्र था. घटना की जानकारी मिलने के बाद रंजीत पांडेय कुछ साथियाें के साथ देहरादून गये थे.
शुक्रवार काे सड़क मार्ग से अंशुमन का शव शहर लाया गया. रंजीत पांडेय ने बताया कि अंशुमन का कॉलेज मंगलवार काे बंद था. वह बाइक से कुछ सामान लाने के लिए बाजार जा रहा था, तभी विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. दाेस्त उसे पास के सरकारी अस्पताल ले गये,
वहां डॉक्टराें ने उसे किसी प्राइवेट अस्पताल में ले जाने काे कहा. अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिलने आैर सीने में लगी गंभीर चाेट से उसका निधन हाे गया. हरहरगुट्टू स्थित आवास पर शव पूजन के बाद अंतिम यात्रा बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट के लिए निकली. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. अंशुमन की मां और बहन खुशबू पांडेय को लोग किसी तरह संभाल रहे थे. अंशुमन का भाई हर्ष पांडेय पिछले कुछ दिन से अचानक घर से लापता हो गया है. उसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.