जमशेदपुर : बहरागोड़ा के निलंबित अंचलाधिकारी अभय कुमार झा शुक्रवार की शाम उपायुक्त से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचे थे, लेकिन उपायुक्त के दिल्ली से नहीं लौटने के कारण श्री झा ने उप विकास आयुक्त वी माहेश्वरी से मुलाकात की अौर प्रभार सौंपने के संबंध में दिशा-निर्देश मांगा. डीडीसी ने शनिवार को आकर उपायुक्त से मिलने को कहा.
बताया जाता है कि श्री झा प्रशिक्षु आइएएस हिमांशु मोहन को प्रभार सौंप सकते हैं. हिमांशु मोहन बहरागोड़ा के बीडीअो प्रभार संभाल रहे हैं अौर ट्रेनिंग के तय शिडयूल के अनुसार शनिवार से उन्हें अंचलाधिकारी का प्रभार संभालना है. कार्मिक विभाग ने सीओ अभय कुमार झा को लगातार मुख्यालय से गायब रहने, अनुशासनहीनता और वरीय अधिकारियों के आदेश का अनुपालन न करने के आरोप में निलंबित किया है.
निलंबित अभय कुमार झा ने पदाधिकारियों को बताया कि 24 सितंबर 2017 को जिस दिन कुमारडुंबी में पटाखा विस्फोट हुआ था उस दिन वह उपायुक्त से अनुमति लेकर बच्ची का इलाज कराने गये थे. वह अपना पक्ष रखेंगे, उनकी कोई गलती नहीं है.