जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में निबंधित सभी लोगों से आधार कार्ड संख्या तलब की गयी है. यह जानकारी सहायक निदेशक (नियोजन) शशिभूषण झा ने दी. उन्होंने बताया कि यहां निबंधन करा चुके लोगों को आधार कार्ड संख्या दर्ज करानी होगी. उन्हें आधार कार्ड के साथ अपना निबंधन कार्ड भी लेकर आने को कहा गया है. इसके साथ निबंधन के लिए आनेवाले नये लोगों से भी आधार कार्ड की अपेक्षा है.
उन्होंने बताया कि नये निबंधन के लिए आने वालों के लिए यह अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ वे आधार कार्ड भी लेकर आते हैं, तो इससे कार्यालय व उन्हें भी सुविधा होगी. आधार कार्ड संख्या दर्ज कराने के लिए उन्हें दोबारा यहां नहीं आना पड़ेगा.