30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

82 एकड़ में लगेंगे 83 उद्योग

इएमसी. 105 करोड़ से हो रहा आधारभूत संरचना का विकास आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में फेज सात के पास आदित्यपुर इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर (एइएमसी) लि. कंपनी की ओर से विकसित किये जा रहे इएमसी क्षेत्र में इलेक्ट्रोनिक उत्पादों से संबंधित 83 कंपनियां स्थापित होंगी. यहां बन रहे चार तल्ला भवन में फ्लैटेड फैक्ट्री के तहत […]

इएमसी. 105 करोड़ से हो रहा आधारभूत संरचना का विकास

आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में फेज सात के पास आदित्यपुर इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर (एइएमसी) लि. कंपनी की ओर से विकसित किये जा रहे इएमसी क्षेत्र में इलेक्ट्रोनिक उत्पादों से संबंधित 83 कंपनियां स्थापित होंगी. यहां बन रहे चार तल्ला भवन में फ्लैटेड फैक्ट्री के तहत 12 कंपनियां लगेगी, जबकि आधा व एक एकड़ के विभिन्न प्लॉट पर 71 कंपनियों की स्थापना होगी. आयडा से मिली जानकारी के अनुसार इएमसी में टाटा मोटर्स एक एंकर कंपनी के रूप में आ सकती है. इएमसी की ओर से कंपनी को इसके लिए अनुरोध किया है. कंपनी के अधिकारियों ने इसे मौखिक रूप से स्वीकार भी किया है.
82.49 एकड़ में हो रहा विकसित
इएमसी की स्थापना कुल 82.49 एकड़ भूखंड पर हो रही है. इसके आधारभूत संरचना के विकास के लिए परामर्शी जिन्फ्रा रांची द्वारा सर्वे कर डिजाइन व प्राक्कलन आदि बनाया गया था. इसके बाद कुल 105 करोड़ की लागत से आंतरिक व बाह्य संरचना का काम किया जा रहा है. इसमें चार तल्ला फ्लैटेड फैक्ट्री व दो तल्ला प्रशासनिक भवन शामिल है. इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी आदि की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए झारसुगुड़ा की बालाजी इंजीकॉन प्रालि व हाइटेन कंस्ट्रक्शन रांची को टेंडर मिला है.
एइएमसी में केंद्र व राज्य सरकार दोनों की ओर से आर्थिक सहयोग किया जा रहा है. यह 18 माह में बनकर तैयार हो जायेगा. इसके बाद यहां कंपनी स्थापना के इच्छुक उद्यमियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदकों की परियोजना पर आयडा की प्रोजेक्ट क्लियरिंग कमेटी (पीसीसी) की बैठक में विचार किया जायेगा.
अपडेट होगी आयडा की वेबसाइट
आयडा की वेबसाइट लंबे समय से अपडेट नहीं की गयी. जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक सह पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने इसे अपडेट करवाने का निर्देश दिया है. इसके लिए एक एजेंसी का चयन किया जायेगा.
एसिया
इएम पार्ट टू के लिए आयडा आयेंगे निदेशक
आदित्यपुर : उद्योगों के लीज होल्ड राइट ट्रांसफर कराने के लिए आवश्यक लीज डीड व इएम पार्ट टू की समस्या दूर करने के लिए उद्योग निदेशक सह जियाडा के एमडी के रवि कुमार अपने अधिकारियों के साथ 19 फरवरी को आयडा में उपलब्ध रहेंगे. यह जानकारी एसिया अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल ने श्री कुमार से दूरभाष पर हुई वार्ता के हवाले से दी. श्री अग्रवाल ने बताया कि जिस उद्योग का इएम पार्ट टू नहीं है, वह आवश्यक कागजात आयडा में जमा करवा दें. इस अवसर का लाभ नहीं उठाया जाता है, तो भविष्य में परेशानी होगी. साथ ही गम्हरिया थाना के पीछे आवंटनधारियों को जमीन नहीं मिली है. वैसे सभी उद्यमियों को अब गम्हरिया थाना के सामने सेज वाली जगह पर जमीन मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें