12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमवी इंजीनियरिंग में आइटी सर्वे

कंपनी के बैंक रिटर्न में खामियां मिली थी कारोबार के मुताबिक िरटर्न दाखिल नहीं किया जा रहा जमशेदपुर : आयकर विभाग द्वारा आदित्यपुर आैद्याेगिक एरिया फेज-6 स्थित एमवी इंजीनियरिंग के कार्यालय-गाेदाम में बुधवार काे आयकर सर्वे शुरू किया गया. आयकर विभाग के प्रिंसिपल आयुक्त अविनाश किशाेर सहाय के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त संजय मल्लिक के […]

कंपनी के बैंक रिटर्न में खामियां मिली थी

कारोबार के मुताबिक िरटर्न दाखिल नहीं किया जा रहा
जमशेदपुर : आयकर विभाग द्वारा आदित्यपुर आैद्याेगिक एरिया फेज-6 स्थित एमवी इंजीनियरिंग के कार्यालय-गाेदाम में बुधवार काे आयकर सर्वे शुरू किया गया. आयकर विभाग के प्रिंसिपल आयुक्त अविनाश किशाेर सहाय के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त संजय मल्लिक के नेतृत्व में उक्त आयकर सर्वे अभियान दिन में शुरू किया गया. एमवी इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा टाटा माेटर्स में पार्ट्स की अापूर्ति की जाती है आैर सर्विस का काम हासिल किया हुआ है. विभाग काे उनके बैंक रिटर्न में कुछ खामियां मिली थी, जिसके कारण उनके काराेबार का डिटेल हासिल किया गया. एमवी इंजीनियरिंग के प्राेपराइटर भाेला सिंह आैर बबलू हैं.
पूर्व में उनके द्वारा कंपनी में गाड़ियाें में लगनेवाले बुश का उत्पादन किया जाता था. इसके बाद बसाें में लगनेवाली सीट आदि का निर्माण शुरू किया गया. कंपनी का काराेबार कराेड़ाें में है, लेकिन उसके मुताबिक रिटर्न दाखिल नहीं किया जा रहा है.
आयकर अधिकारियाें ने बताया कि टाटा माेटर्स से एमवी इंजीनियरिंग काे मिले अॉर्डर-डिस्पैच संबंधी कागजात का अवलाेकन करने के बाद ही कंपनी में भाैतिक सत्यापन करने का फैसला किया गया. अधिकारियाें ने बताया कागजात का काफी हेर-फेर देखने काे मिला है. उन सभी की लिस्टिंग की जा रही है. कंपनी के पार्टनर काे नाेटिस जारी कर पूरे विवरण के साथ कार्यालय में हाजिर हाेकर अपना पक्ष रखने काे कहा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें