जमशेदपुर : डिजिटल इंडिया मिशन काे पूरा करने के उद्देश्य से काेल्हान की सभी पंचायताें में फाइबर ऑप्टिकल केबल के माध्यम से ब्रॉड बैंड (बीबी) की सेवा पहुंचाने का काम किया जा रहा है. पटमदा, घाटशिला, बहरागाेड़ा, चाकुलिया, जादूगाेड़ा, चाईबासा की पंचायताें में इस कार्य काे शुरू कर दिया गया है. ‘फाइबर टू द’ पंचायत के तहत बीएसएनएल यह काम कर रही है. पंचायत भवन में डिजिटल इंडिया कॉन्सेप्ट के तहत प्रशासन द्वारा एक कर्मचारी-एजेंसी की वहां नियुक्ति की जायेगी,
जिसके द्वारा जन्म-मुत्यु, आय संबंधी प्रमाण पत्र आदि की प्रक्रिया काे पूरा किया जायेगा. गांव से पत्र लिखकर जिला कार्यालय काे अॉनलाइन भेजने संबंधी काम भी किये जायेंगे. कागज का कम इस्तेमाल, समय की बचत के साथ-साथ सटीक तरीके से कार्याें का निपटारा कैसे हाे, इसे फाेकस करते हुए पंचायताें काे ब्रॉड बैंड से जाेड़ा जा रहा है. बीएसएनएल के महाप्रबंधक संजीव वर्मा ने बताया कि भारत नेट के माध्यम से इस कार्य काे किया जा रहा है. उनकी जिम्मेदारी सिर्फ पंचायत भवन तक हाइ स्पीड फाइबर अॉप्टिक्ल पहुंचाने की है. इसके आगे के इस्तेमाल की कार्रवाई स्थानीय स्तर पर की जायेगी.